जे रवि ने वाईफाई रोमिंग साइट का किया निरीक्षण, फाइबर कनेक्शन से जुड़े उपयोगकर्ता हॉटस्पॉट्स का ले सकते है लाभ
कोई भी उपयोगकर्ता इन हॉटस्पॉट्स का लाभ उठा सकता है
प्रधान महाप्रबंधक राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि रवि ने टेलीफोन एक्सचेंज, पंचायत भवन और डिस्पेंसरी में स्थित वाईफाई हॉटस्पॉट्स का दौरा किया।
जयपुर। बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए रॉबट जे रवि ने जयपुर बीए टीम के साथ ग्राम जटवाड़ा, तहसील बस्सी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में स्थापित 5 वाईफाई हॉटस्पॉट साइट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कई ग्राहक बीएसएनएल की वाईफाई रोमिंग सेवा का लाइव उपयोग कर रहे थे। इस सेवा की खासियत यह है कि फाइबर कनेक्शन से जुड़ा कोई भी उपयोगकर्ता इन हॉटस्पॉट्स का लाभ उठा सकता है।
प्रधान महाप्रबंधक राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि रवि ने टेलीफोन एक्सचेंज, पंचायत भवन और डिस्पेंसरी में स्थित वाईफाई हॉटस्पॉट्स का दौरा किया। सभी हॉटस्पॉट्स सुचारू रूप से कार्यरत पाए गए। रवि ने ग्राम के सरपंच, पुस्तकालय मालिक और अन्य ग्रामीण उपयोगकर्ताओं से संवाद भी किया। ग्रामीणों ने बीएसएनएल की वाईफाई रोमिंग इंटरनेट सेवाओं पर संतोष जताया और इसके लिए बीएसएनएल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
Comment List