देश में कोरोना: लगातार 3 दिन से फिर बढ़ रहे नए केस, 24 घंटे में आए 48786 संक्रमित, 1005 मौतें

देश में कोरोना: लगातार 3 दिन से फिर बढ़ रहे नए केस, 24 घंटे में आए 48786 संक्रमित, 1005 मौतें

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी हो गई है, लेकिन पिछले तीन दिनों से संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को 45,951 और मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 37,566 नए मामले सामने आए थे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी हो गई है, लेकिन पिछले तीन दिनों से संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को 45,951 और मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 37,566 नए मामले सामने आए थे। इस बीच देश में नए मामलों की तुलना में ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने वाले से रिकवरी दर बढ़कर 96.97 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 4 लाख 11 हजार 634 हो गया है। इस दौरान 61,588 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 94 लाख 88 हजार 918 हो गई है। इसी अवधि में 1,005 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 99 हजार 459 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामले 13,807 घटकर 5 लाख 23 हजार 257 रह गए हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.72 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.97 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.31 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 723 घटकर 1,19,558 रह गए हैं, जबकि 141 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,945 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 9,492 घटकर 76,528 रह गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 35,040 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 1708 बढ़कर 1,01,343 हो गए हैं तथा 142 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 13,235 हो गई है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 1,144 घटकर 38,191 रह गई है और इस जानलेवा संक्रमण से अबतक 32,619 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 38,338 रह गए हैं, जबकि अब तक 12,706 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 531 घटकर 20,585 रह गए हैं और इस घातक संक्रमण के कारण 17,708 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 99 घटकर 13,388 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,661 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 50 बढ़कर 5,964 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 13,439 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 213 घटकर 3,134 रह गए हैं, जबकि 16,052 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 217 घटकर 3,013 रह गए हैं तथा अब तक 10,059 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षाएं अब अगले वर्ष मार्च में ही शुरू होंगी। पूर्व में यह परीक्षा 20...
कश्मीर में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया 
आर्यन को बोरवेल से निकालने के सारे प्रयास विफल
एचजेयू पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर को, गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा
प्रदेश में 25 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की जरूरत, आरपीएससी ने केवल 2100 की निकाली भर्ती
प्रशांत महासागर में अमेरिका की व्यापक सैन्य तैयारी, चीनी विस्तारवाद से निपटने को गुआम को अभेद्य दुर्ग में बदला
मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन