ऑपरेशन कवच के तहत आरटीओ ने वाहनों पर की कार्रवाई, चालान से वसूला 7 लाख रुपए का जुर्माना
राजस्व वसूल किया गया
खावत ने बताया कि प्रवर्तन दलों ने विशेष सघन अभियान के तहत कुल 82 चालान बनाएं एवं चालान राशि के तौर पर 7 लाख से अधिक का राजस्व वसूल किया गया है।
जयपुर। आरटीओ प्रथम की टीम ने ऑपरेशन कवच 4.0 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 82 वाहनों के चालान बनाते हुए इनसे करीब 7 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रवर्तन दलों ने विशेष सघन अभियान के तहत कुल 82 चालान बनाएं एवं चालान राशि के तौर पर 7 लाख से अधिक का राजस्व वसूल किया गया है।
इसके साथ ही 1 लाख 25 हजार की राशि सीएफ के रूप में प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि अभियान ऑपरेशन कवच के तहत ओवरलोड, ओवर क्राउड, ओवर प्रोजेक्टेड वाहनों के साथ-साथ ड्राइविंग के समय मोबाइल का उपयोग, बिना हेलमेट, बिना फिटनेस, बिना पीयूसी जैसे वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है।
Comment List