केन्द्रीय सहकारी बैंकों को शत प्रतिशत वसूली करने के सख्त निर्देश दिए
राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों की समीक्षा बैठक
कम लागत की कासां अमानतों के लिए 40% का मानक स्तर अर्जित करने व अमानतो में लक्ष्यों के अनुरूप वृद्धि के निर्देश प्रदान किए गए
जयपुर। शासन सचिव सहकारिता एवं प्रशासक, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) मंजू राजपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंको के प्रबंध निदेशकगणों के साथ बैंक की ऋण वितरण, वसूली, पैक्स कंप्यूटराइजेशन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में केन्द्रीय सहकारी बैंकों की गत 3 वर्षों की वसूली कार्यवाही, अवधिपार व ऋण वितरण की समीक्षा कर शत प्रतिशत वसूली करने के सख्त निर्देश दिए गए। पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना में दिनांक 31-03-2025 तक सभी पैक्स को कम्प्यूटरीकृत करने के लिए उप रजिस्ट्रार, अंकेक्षक, बैंक व पैक्स स्टाफ के मध्य समन्वय कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए। कम लागत की कासां अमानतों के लिए 40% का मानक स्तर अर्जित करने व अमानतो में लक्ष्यों के अनुरूप वृद्धि के निर्देश प्रदान किए गए।
राजस्थान सरकार की राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना एवं बजट घोषणा के बिन्दु संख्य 127 एवं 128 पर घोषित दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण योजना में कमश: 7% एवं 5% ब्याज अनुदान के दृष्टिगत अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए गए। अंत में संजय पाठक प्रबन्ध निदेशक शीर्ष सहकारी बैंक द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Comment List