चोरों ने हनुमान मंदिर में किया हाथ साफ, दान पेटी चोरी होने से लोगों में आक्रोश
घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल
सांगानेर तहसील के ग्राम श्यामपुरा बुखारिया में स्थित श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर में चोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है
जयपुर। सांगानेर तहसील के ग्राम श्यामपुरा बुखारिया में स्थित श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर में चोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। घटना 29 नवंबर 2024 की मध्यरात्रि को हुई, जिसमें मंदिर परिसर में स्थायी रूप से लगी दान पेटी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। मंदिर में चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
चोरी की यह वारदात यहीं तक सीमित नहीं रही। चोरों ने मंदिर के पास स्थित दो मकानों को भी अपना निशाना बनाया। इनमें से एक मकान भारतलाल का था और दूसरा राजेश का। दोनों मकानों से लगभग 15,000 रुपये नकद, जेवरात, और मकान के दस्तावेज़ (पट्टा) चोरी कर लिए गए। इस घटना के बाद पीड़ितों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चोर सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि यह घटना किसी बाहरी गिरोह की करतूत हो सकती है, क्योंकि चोरों ने एक साथ कई जगहों को निशाना बनाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने अपील की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए और चोरी का सामान बरामद किया जाए।
Comment List