ट्रक ऑपरेटर की सरकार से मांग, राजस्थान में रोका जाए अवैध बजरी परिवहन
मनमानी कीमतों पर बजरी को बेच रहे
ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी ने सरकार से मांग की है कि वह अवैध बजरी के परिवहन को रोक और आमजन को सस्ती बजरी उपलब्ध कराने के लिए नई लीज शुरू करे
जयपुर। ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी ने सरकार से मांग की है कि वह अवैध बजरी के परिवहन को रोक और आमजन को सस्ती बजरी उपलब्ध कराने के लिए नई लीज शुरू करे। सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में करीब 7000 ट्रक ऑपरेटर है, जो की बजरी का लीगल ट्रांसपोर्टेशन करते हैं। लेकिन उनके पास पूरे दस्तावेज होने के बावजूद पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है। ट्रकों को थाने में ले जाकर सीज कर दिया जाता है। इसके चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जबकि अवैध रूप से बजरी भरकर भेज रहे माफिया को पुलिस नहीं रोकती है, क्योंकि उनकी पुलिस से मिलीभगत होती है।
उन्होंने कहा कि वे मनमानी कीमतों पर बजरी को बेच रहे हैं। ऐसे में अगर सरकार और भी बंद पड़ी माइनिंग लीजो को शुरू करेगी तो आम जनता को सस्ती दरों पर बजरी उपलब्ध हो पाएगी और अवैध माइनिंग पर अंकुश लगेगा । इससे बजरी का लीगल ट्रांसपोर्टेशन करने वाले ट्रक ऑपरेटरों को भी राहत मिलेगी।
Comment List