कई जिलों में बारिश का अलर्ट, शुरू हो सकती है मावठ
कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे
भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में यह दौर अगले दिन भी जारी रह सकता है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे।
जयपुर। राजस्थान में 2 दिन मावठ का दौर शुरू हो सकता है। प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौमस में यह बदलाव आएगा। इसके असर से दो दिन राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में बादल छाएंगे। वहीं भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में यह दौर अगले दिन भी जारी रह सकता है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे।
तापमान गिरने लगा और गलन ने ठिठुरन बढ़ाई
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रदेश में दिन का तापमान गिरने लगा और सर्द हवाओं के साथ गलन ने ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बीकानेर, चूरू, माउंट आबू, गंगानगर समेत कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। इस बीच जयपुर सहित करीब दो दर्जन जिलों में बादल छाए रहे और कोहरे का भी असर देखने को मिला। प्रदेश में बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दिन का तापमान भी सबसे कम माउंट आबू में ही 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Comment List