कोवैक्सीन के बाद अब एस्ट्राजेनेका पर घिरी ब्राजील सरकार, हर खुराक पर 1 डॉलर रिश्वत का आरोप

कोवैक्सीन के बाद अब एस्ट्राजेनेका पर घिरी ब्राजील सरकार, हर खुराक पर 1 डॉलर रिश्वत का आरोप

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दो करोड़ डोज के खरीद समझौते को रद्द करने के बाद ब्राजील सरकार एक बार फिर विवादों में है। ब्राजील के फोल्हा डी एस पाउलो अखबार ने दावा किया है कि बोल्सनारो सरकार की ओर से एस्‍ट्राजेनेका वैक्‍सीन की हर खुराक पर 1 अमेरिकी डॉलर रिश्‍वत की मांग की गई है।

ब्रासीलिया। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दो करोड़ डोज के खरीद समझौते को रद्द करने के बाद ब्राजील सरकार एक बार फिर विवादों में है। ब्राजील सरकार अब एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को लेकर घिरती जा रही है। ब्राजील की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खरीद में भी अनियमितताएं हो सकती हैं। फोल्हा डी एस पाउलो अखबार ने दावा किया है कि बोल्सनारो सरकार ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के लिए प्रति खुराक रिश्वत मांगी है।

ब्राजील के अखबार ने दावा किया है कि बोल्सनारो सरकार की ओर से एस्‍ट्राजेनेका वैक्‍सीन की हर खुराक पर 1 अमेरिकी डॉलर रिश्‍वत की मांग की गई है। हालांकि वैक्‍सीन निर्माता कंपनी एस्‍ट्रोजेनेका ने अखबार की ओर से किए गए सभी दावों का खंडन किया है। एस्‍ट्राजेनेका की ओर से कहा गया है कि वह ब्राजील में किसी भी बिचौलियों के साथ काम नहीं करते हैं। कंपनी की ओर से स्‍पष्‍ट किया गया है कि जो भी समझौते किए जाते हैं, वह सीधे फियोक्रूज़ (ओस्वाल्डो क्रूज़ फाउंडेशन) और संघीय सरकार के माध्यम से होते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दावती मेडिकल सप्लाई ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 400 मिलियन खुराक के लिए पोर्टफोलियो की मांग की थी, जिसमें प्रत्येक हर खुराक की कीमत 3.5 अमेरिकी डॉलर थी. फिर एक खुराक की कीमत 15.5 अमेरिकी डॉलर हो गई। दावा किया जा रहा है कि 400 मिलियन डोज के लिए एक डॉलर की रिश्वत मांगी गई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षाएं अब अगले वर्ष मार्च में ही शुरू होंगी। पूर्व में यह परीक्षा 20...
कश्मीर में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया 
आर्यन को बोरवेल से निकालने के सारे प्रयास विफल
एचजेयू पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर को, गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा
प्रदेश में 25 हजार वरिष्ठ अध्यापकों की जरूरत, आरपीएससी ने केवल 2100 की निकाली भर्ती
प्रशांत महासागर में अमेरिका की व्यापक सैन्य तैयारी, चीनी विस्तारवाद से निपटने को गुआम को अभेद्य दुर्ग में बदला
मकान के बाहर 4 साल की बच्ची से ज्यादती, भाई के साथ गई थी ट्यूशन