सरकार के एक साल पूरा होने पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मदन दिलावर ने व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक 

जनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे

सरकार के एक साल पूरा होने पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मदन दिलावर ने व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक 

शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कार्यक्रम स्थल मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जोधपुर। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जोधपुर जिले में 12 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस संबंध में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कार्यक्रम स्थल मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

दिलावर ने कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों की संख्या एवं उनकी व्यवस्था, कार्यक्रम के स्थल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags: madan

Post Comment

Comment List