ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

काम के सिलसिले में इंदौर से आया था

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया।

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मंडपिया रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेलगाडी की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई। शव की पहचान मृतक के पास मिले की-पेड फोन में मिले नंबरों के आधार पर की गई। रेलवे पुलिस ने बताया कि मंडपिया स्टेशन से रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि स्टेशन के पास हैदराबाद रेलगाडी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया।

मृतक के पास एक की-पेड फोन मिला, जिसमें मिले नंबरों एवं सिम के आधार पर मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी राज सोनी के रूप में कर ली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने जीआरपी को बताया कि राज सोनी काम के सिलसिले में इंदौर से आया था। युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। 

Post Comment

Comment List