देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 44111 नए संक्रमित, 738 मौतें, 5 लाख से कम हुए एक्टिव केस
देश में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 14,104 घटे हैं, जिसके बाद इनका आंकड़ा 5 लाख से नीचे आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 5 लाख 2 हजार 362 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 14,104 घटे हैं, जिसके बाद इनका आंकड़ा 5 लाख से नीचे आ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 5 लाख 2 हजार 362 हो गया है। इस दौरान 57,477 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 96 लाख 5 हजार 779 हो गई है। देश में सक्रिय मामले घटकर 4 लाख 95 हजार 533 रह गए हैं। इसी अवधि में 738 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 1 हजार 50 हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.62 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.06 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.31 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 212 बढ़कर 1,20,079 हो गए हैं, जबकि 156 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,22,353 हो गया है। कर्नाटक में एक्टिव केस 11,441 घटकर 53,894 रह गए हैं, जबकि 35,222 लोगों की जान जा चुकी है। केरल में सक्रिय मामले 1,706 बढ़कर 1,04,229 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 13,505 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 819 घटकर 36,707 रह गए है, जबकि अब तक 32,818 लोगों की मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 441 घटकर 19,729 रह गए हैं, जबकि इस घातक वायरस के कारण 17,758 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 37,323 रह गए हैं और 12,779 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 326 घटकर 12,726 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,678 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 167 घटकर 5,620 रह गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 13,450 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 209 घटकर 2,752 रह गए हैं और 16,086 लोगों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 150 घटकर 2644 रह गए हैं तथा अब तक 10,064 लोगों की मौत हुई है।
Comment List