शादी में जा रहे लोगों की कार खाई में पलटी, एक मरा 4 घायल
कार सड़क किनारे खाई में पलटी
सराधना स्थित राजगढ़ चौराहे के निकट बीती शाम जयपुर से ब्यावर शादी में जाते समय एक कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। इससे कार में सवार एक जने की मृत्यु हो गई। वहीं उसके 4 साथी घायल हो गए।
मांगलियावास। सराधना स्थित राजगढ़ चौराहे के निकट बीती शाम जयपुर से ब्यावर शादी में जाते समय एक कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। इससे कार में सवार एक जने की मृत्यु हो गई। वहीं उसके 4 साथी घायल हो गए। घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मांगलियावास थाना प्रभारी दातार सिंह के मुताबिक राजगढ़ चौराहे के निकट सोमवार शाम 5:30 बजे एक कार जयपुर से ब्यावर जाते समय तेज गति व लापरवाही के चलते अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इससे जयपुर ग्रामीण कोटपूतली के भेसलाना निवासी 34 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह राजपूत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार में सवार शाहपुरा जयपुर निवासी मृतक के साथी सोमवीर, संजय कुमार, दीपक कुमार व अमित अरोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर हाईवे एंबुलेंस की मदद से जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मंगलवार को हैड कांस्टेबल रामलाल जाट ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द किया। पुलिस ने मृतक के भाई योगेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
Comment List