उपराष्ट्रपति का ट्विटर हैंडल फिर से वेरिफाई, कई RSS पदाधिकारियों के अकाउंट से हटाया ब्लू टिक

उपराष्ट्रपति का ट्विटर हैंडल फिर से वेरिफाई, कई RSS पदाधिकारियों के अकाउंट से हटाया ब्लू टिक

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट को फिर से वेरिफाई कर दिया है। इससे पहले शनिवार से सुबह उनके अकाउंट से ब्लू टिक बैज हट गया था। ट्विटर ने ब्लू टिक हटाने के पीछे अकाउंट के इनएक्टिव होने की दलील दी। ट्विटर इंडिया का कहना था उपराष्ट्रपति का निजी ट्विटर अकाउंट जुलाई 2020 से इनएक्टिवेट है।

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट को फिर से वेरिफाई कर दिया है। इससे पहले शनिवार से सुबह उनके अकाउंट से ब्लू टिक बैज हट गया था। ट्विटर ने ब्लू टिक हटाने के पीछे अकाउंट के इनएक्टिव होने की दलील दी। ट्विटर इंडिया का कहना था उपराष्ट्रपति का निजी ट्विटर अकाउंट जुलाई 2020 से इनएक्टिवेट है। हमारी सत्यापन नीति के अनुसार अगर अकाउंट इनएक्टिवेट हो जाता है तो ट्विटर ब्लू टिक और वेरिफाइड स्टेटस हटा सकता है।

दरअसल शनिवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल @MVenkaiahNaidu, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट को भी ट्विटर ने अनवेरिफाई कर दिया। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा अरुण कुमार, भैयाजी जोशी और सुरेश सोनी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। ब्लू टिक से ही अकाउंट के वेरिफाइ होने का पता चलता है। उपराष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @VPSecretariat से ब्लू टिक नहीं हटा था। हालांकि, विवाद बढ़ता देख थोड़ी ही देर में ट्विटर को नायडू के निजी अकाउंट का ब्लू टिक री-स्टोर करना पड़ा।

सूत्रों के मुताबिक उपराष्ट्रपति समेत आरएसएस से जुड़े कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटने से सरकार नाराज है। आईटी मंत्रालय इसे ट्विटर की 'गलत मंशा' मान रहा है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। मामले में अब आईटी मंत्रालय की तरफ से ट्विटर को नोटिस भेजा जाएगा कि भारत के उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को बिना सूचना के कैसे हटाया गया? यह भारत के संवैधानिक पद की अवमानना है।

ट्विटर पर 6 प्रकार के अकाउंट मौजूद
बता दें कि ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करवाने के लिए अकाउंट एक्टिव, वास्तविक और समाज के लिए किसी महत्वपूर्ण शख्स का होना चाहिए। ट्विटर पर इस वक्त 6 प्रकार के अकाउंट मौजूद हैं, इनमें सरकारी कंपनियों, ब्रांड और नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, न्यूज चैनल और पत्रकार, मनोरंजन, स्पोर्ट्स एंड ई-स्पोर्ट्स, एक्टिविस्ट, ऑर्गेनाइजर्स और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के अकाउंट शामिल हैं। ट्विटर की शर्तों के मुताबिक यदि किसी अकाउंट का यूजरनेम बदला जाता है या अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है या फिर कोई शख्स अपने पद पर नहीं रहता है, जिसके लिए उसका अकाउंट वेरीफाई किया गया था, तो इस स्थिति में ब्लू टिक यानी ब्लू वैरिफाइड बैज बिना किसी सूचना के हटाया जा सकता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
धरतीपुत्रों की खेतों में फसलें सिंचाई बिना मुरझाने लगी है।
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़