किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- तीनों काले कानूनों को रद्द करे सरकार

किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- तीनों काले कानूनों को रद्द करे सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की मांग करते हुए सोमवार को ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे और कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं, इसलिए इन्हें वापस लेना ही पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि यह तीनों कानून 2-3 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की मांग करते हुए सोमवार को ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे और कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं, इसलिए इन्हें वापस लेना ही पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि यह तीनों कानून 2-3 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं। यह कानून किसानों के खिलाफ है और इनको वापस लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं है, इसलिए इन्हें तत्काल रद्द किया जाना चाहिए। राहुल गांधी जिस ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे उसके आगे लगे बैनर पर लिखा था कि सरकार किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अगर खेत बेचने पर मजबूर करोगे, तो ट्रैक्टर संसद में चलेगा- सत्य की फसल उगाकर रहेंगे। कृषि विरोधी कानून वापस लो।

रणदीप सुरजेवाला को पुलिस ने हिरासत में लिया
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया, हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। हिरासत में लिए जाने के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी और पूंजीपतियों के हित में है, इसलिए सरकार को इन्हें तत्काल वापस लेना चाहिए। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुरजेवाला तथा कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को मंदिर मार्ग पर पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि संबंधी कानूनों को किसान विरोधी बताकर सरकार से उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे है।

Post Comment

Comment List

Latest News

जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल की शुरुआत आज  जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल की शुरुआत आज 
जयपुर में ‘जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025’ का आयोजन 6 और 7 दिसंबर को जयगढ़ फोर्ट में होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम...
प्रदेश के बड़े अस्पतालों में जयपुरिया अस्पताल की तर्ज पर होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम एवं हेल्प डेस्क व्यवस्था
हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण 2 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
दोहरीकरण कार्य के कारण रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा रद्द
मेनिन्जाइटिस के बढ़ते मामलों पर चिंता : बच्चों में गंभीर प्रभाव; डॉक्टरों ने की जागरूकता और टीकाकरण अभियान तेज करने की मांग 
राजस्थान विधानसभा में संसद मॉडल पर बनेगा सेंट्रल हॉल, पंचम तल पर तैयार होगा अत्याधुनिक ऑडिटोरियम
देवनारायण योजना की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा : समिति प्रतिनिधि संतुष्ट, मंत्री अविनाश गहलोत ने दिए आवश्यक निर्देश