कृषि कानून पर मंत्री तोमर का बड़ा बयान
एक ही कदम तो पीछे खींचा है, हम फिर आगे बढ़ेंगे
मुंबई। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महाराष्ट्र के नागपुर के एक कार्यक्रम में चौंकाने वाला बयान दिया। तोमर ने कहा कि देशभर में लाखों किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद पिछले महीने सरकार द्वारा वापस ले लिए गए तीन कृषि कानूनों को नया रूप दिया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान कहा कि, हमने तो एक ही कदम तो पीछे खींचा है, फिर आगे बढ़ेंगे क्योंकि किसान भारत की रीढ़ हैं।
कांग्रेस ने जताई आपत्ति
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कृषि मंत्री के तीनों कृषि कानूनों को दोबारा वापस लाने के बयान से मोदी सरकार का किसान विरोधी षड्यंत्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया है। यह भी साफ है कि मोदी सरकार पांच राज्यों के चुनाव के बाद फिर किसान विरोधी कानून नई शक्ल में लाने की कोशिश कर रही है। वास्तव में सरकार ऐसा पूंजीपतियों के दबाव में कर रही है। सुरजेवाला ने कांग्रेस की ओर से संकल्प जताया कि मोदी सरकार की इस झूठ-फूट और लूट की राजनीति का हम पूरी तरह विफल करेंगे।
Comment List