केंद्र सरकार की योजना में होता है मध्यम वर्ग : सीतारमण
केंद्र सरकार की हर योजना के मध्य में मध्यम वर्ग होता है। उनके लिए योजनाएं तैयार की जाती है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जमाकर्ता प्रथम पांच लाख रुपये तक की जमा राशि पर भुगतान की गारंटी विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि इस योजना के मध्य में भी मध्यम वर्ग है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की हर योजना के मध्य में मध्यम वर्ग होता है। उनके लिए योजनाएं तैयार की जाती है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जमाकर्ता प्रथम पांच लाख रुपये तक की जमा राशि पर भुगतान की गारंटी विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि इस योजना के मध्य में भी मध्यम वर्ग है।
निर्मला ने कहा कि वित्त वर्ष के बजट में बैंकों में जमा 5 लाख रुपये तक की जमा राशि को बीमाकृत करने की घोषणा की गयी थी। नियामक कारणों से बैंक भुगतान करने की स्थिति में नहीं होते थे, लेकिन अब इस समस्या का समाधान कर दिया गया है।
Comment List