दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता विधेयक 2021 पर संसद की मुहर, राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता विधेयक 2021 पर संसद की मुहर, राज्यसभा दिनभर के लिए स्थगित

राज्यसभा ने विपक्षी दलों के जबरदस्त हंगामे के बीच मंगलवार को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक 2021 ध्वनिमत से पारित कर दिया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही इससे पहले भी 12 और फिर 2 बजे तक स्थगित की गई थी।

नई दिल्ली। राज्यसभा ने विपक्षी दलों के जबरदस्त हंगामे के बीच मंगलवार को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक 2021 ध्वनिमत से पारित कर दिया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही इससे पहले भी 12 और फिर 2 बजे तक स्थगित की गई थी। दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, उप सभापति भुवनेश्वर कलिता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से विधेयक पेश करने को कहा। इससे पहले कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने विधेयक के विरोध में अपना संकल्प सदन में रखा। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सदस्य आसन के निकट आकर हंगामा करने लगे। कांग्रेस के सदस्यों ने भी उनका समर्थन किया।

विधेयक पर हंगामे के बीच ही बेहद संक्षिप्त चर्चा कराई गई, जिसके बाद सीतारमण ने अपने संक्षिप्त भाषण में सदस्यों द्वारा व्यक्त चिंताओं का समाधान करने तथा उनके सुझावों पर विचार करने का आश्वासन देते सदन से विधेयक पारित करने की अपील की। सदन ने हंगामे के बीच ही कांग्रेस के नेता शक्तिसिंह गोहिल और अन्य सदस्यों के विधेयक को नामंजूर करने से संबंधित संकल्प को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद सदन ने विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया, जिससे इस पर संसद की मुहर लग गई क्योंकि लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। यह विधेयक गत अप्रैल में इस संबंध में लाए गए अध्यादेश का स्थान लेगा।

विधेयक पारित होते ही उप सभापति भुवनेश्वर कलिता ने आसन के निकट नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपनी जगहों पर लौटने की अपील की और कहा कि अभी सदन में दो और महत्वपूर्ण विधेयक आने हैं जो आप लोगों के संसदीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण हैं। सदस्यों पर इसका असर न होते देख और अव्यवस्था बनने के कारण उप सभापति ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

Post Comment

Comment List

Latest News

जिला कलक्टर ने शुरू किया मिशन, एक महीने में 211 बंद राहें खुलीं जिला कलक्टर ने शुरू किया मिशन, एक महीने में 211 बंद राहें खुलीं
एक माह पूर्व शुरू हुए इस अभियान में जिला प्रशासन ने समझाइश एवं सहमति से गांवों, खेतों और ढाणियों के...
दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या