देश में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 4205 मरीजों की मौत, 3.48 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.48 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2.50 लाख के पार पहुंच गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.48 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2.50 लाख के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,48,421 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 33 लाख 40 हजार 938 हो गया है। इस दौरान 3,55,338 लोगों के ठीक होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,93,82,642 हो गई है। देश में वर्तमान में 37,04,099 एक्टिव केस है। इसी अवधि में 4205 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.04 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.87 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 31803 घटकर 5,61,347 रह गए हैं, जबकि 793 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,191 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 4233 बढ़कर 4,24,309 हो गए हैं जबकि 79 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5958 हो गई है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 16446 बढ़कर 5,87,472 हो गए है और 480 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 19852 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1449 घटकर 83,809 रह गए है, जबकि 347 मरीजों की मौत होने से अब तक 20,010 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 2661 घटकर 60,136 रह गए हैं जबकि 2803 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 5735 बढ़कर 1,95,102 हो गए हैं और अब तक 8899 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केस 9214 घटकर 2,16,057 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 16,043 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 9792 बढ़कर 1,62,181 हो गई है तथा अब तक 16178 लोगों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 3268 घटकर 1,21,836 रह गए हैं, जबकि 199 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10941 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 143 बढ़कर 1,11,366 हो गए हैं और अब तक 6595 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 1056 बढ़कर 76,856 हो गए हैं जबकि 10918 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 4326 घटकर 1,31,832 रह गए हैं तथा अब तक 8629 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 4235 घटकर 1,08,997 रह गए हैं, जबकि 5910 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1010 बढ़कर 1,27,673 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 12593 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 3004 कम होकर 1,02,100 रह गए है, जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 3429 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5996, झारखंड में 4085, उत्तराखंड में 4014, जम्मू-कश्मीर में 2837, ओडिशा में 2215, हिमाचल प्रदेश में 2002, असम में 1838, गोवा में 1804, पुड्डुचेरी में 1018, चंडीगढ़ में 585, मणिपुर में 509, त्रिपुरा में 422, मेघालय में 242, सिक्किम में 177, लद्दाख में 157, नागालैंड में 156, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 78, अरुणाचल प्रदेश में 1893, मिजोरम में 23, लक्षद्वीप में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 व्यक्ति की मौत हुई है।
Comment List