देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 2.63 लाख से ज्यादा नए केस, रिकॉर्ड 4,329 मौतें, 4.22 लाख मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 2.63 लाख से ज्यादा नए केस, रिकॉर्ड 4,329 मौतें, 4.22 लाख मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2.63 लाख से ज्यादा नए संक्रमित आए, जबकि रिकॉर्ड 4.22 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 85.60 फीसदी हो गई है। इस दौरान 4,329 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2.63 लाख से ज्यादा नए संक्रमित आए, जबकि रिकॉर्ड 4.22 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए, जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 85.60 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4 लाख 22 हजार 436 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2 करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 2,63,533 नएमामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 हो गया है। देश में सक्रिय मामले 1,63,232 घटकर 33 लाख 53 हजार 765 रह गए हैं। इसी दौरान 4,329 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 13.29 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि मृत्युदर 1.10 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 22,595 घटकर 4,48,000 रह गए हैं, जबकि 1000 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 82,486 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 78,336 घटकर 3,62,675 रह गए हैं और अबतक 6515 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 3492 बढ़कर 6,03,660 हो गए है तथा 476 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 22,313 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 6734 घटकर 56,049 रह गए है, जबकि 340 मरीजों की मौत होने से अब तक 21,846 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 1628 घटकर 49,341 रह गए हैं जबकि 2985 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1118 बढ़कर 2,11,554 हो गए हैं, जबकि 9481 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 12,254 बढ़कर 2,31,596 हो गई है तथा अब तक 18,005 लोगों की मौत हुई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13,971 घटकर 1,49,032 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 17,817 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 7437 घटकर 96,156 रह गए हैं जबकि 149 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11883 हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 5,669 घटकर 88,983 रह गए हैं जबकि 7069 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 1862 घटकर 73,616 रह गए हैं और 12,086 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 5,288 घटकर 99,620 रह गए हैं तथा अब तक 9,202 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 6,905 घटकर 83,161 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 6799 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 245 घटकर 1,31,560 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13,431 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 5,392 कम होकर 69,698 रह गए है। राज्य में कोरोना से अब तक 3928 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6934, उत्तराखंड में 5034, झारखंड में 4539, जम्मू-कश्मीर में 3222, ओडिशा में 2335, हिमाचल प्रदेश में 2382, असम में 2271, गोवा में 2152, पुड्डुचेरी में 1179, चंडीगढ़ में 641, मणिपुर में 592, त्रिपुरा में 445, मेघालय में 336, सिक्किम में 210, नागालैंड में 216, लद्दाख में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 89, अरुणाचल प्रदेश में 85, मिजोरम में 28, लक्षद्वीप में 14 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद