देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 38079 नए संक्रमित, 560 मौतें, रिकवरी दर बढ़कर हुई 97.31 फीसदी

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 38079 नए संक्रमित, 560 मौतें, रिकवरी दर बढ़कर हुई 97.31 फीसदी

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 38 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 97.31 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 10 लाख 64 हजार 908 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 38 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 97.31 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 10 लाख 64 हजार 908 हो गया है। इस दौरान 43,916 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 2 लाख 27 हजार 792 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 6,397 घटकर 4 लाख 24 हजार 25 रह गए हैं। इसी अवधि में 560 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 13 हजार 91 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.36 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 5,858 घटकर 1,04,647 रह गए हैं, जबकि 167 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,26,727 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 2,923 बढ़कर 1,22,436 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 15,155 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोविड-19 के एक्टिव केस 984 कम होकर 31,422 रह गए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 36,079 हो गया है। तमिलनाडु में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 720 घटकर 29,230 रह गई है, जबकि अब तक 33,652 लोग जान गंवा चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 24,854 रह गए हैं और इस घातक संक्रमण ने 13,097 लोगों की जिंदगी लील ली है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 153 घटकर 13,484 रह गए हैं, जबकि इस संक्रमण से 17,980 लोगों की मौत हुई है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 73 घटकर 10,028 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 3,751 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 49 घटकर 3,967 रह गए हैं और अब तक 13,492 लोग दम तोड़ चुके हैं। पंजाब में एक्टिव केस 94 घटकर 1,238 रह गए हैं, जबकि 16,215 मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में सक्रिय मामले 31 घटकर 606 रह गए हैं तथा अब तक 10,074 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 14 घटकर 657 रह गए हैं और अब तक 25,023 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 18 घटकर 235 रह गए हैं, जबकि 10,510 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 60 घटकर 1,339 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,711 लोग दम तोड़ चुके हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद