देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 60753 नए संक्रमित, 1647 मौतें, रिकवरी रेट बढ़कर हुई 96.16 फीसदी
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ी है। ताजा आंकड़े इस बात की तस्दीक करती है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 60 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,647 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामले 38,637 घटकर 7 लाख 60 हजार 19 रह गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.55 फीसदी हो गई है। रिकवरी दर बढ़कर 96.16 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी हो गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ी है। ताजा आंकड़े इस बात की तस्दीक करती है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 60 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,647 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,753 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 98 लाख 23 हजार 546 हो गया है। इस दौरान 97,743 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2 करोड़ 86 लाख 88 हजार 390 लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 38,637 घटकर 7 लाख 60 हजार 19 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,647 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 85 हजार 137 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.55 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.16 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 5,197 घटकर 1,37,851 रह गए हैं, जबकि 648 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,16,674 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 876 घटकर 1,08,117 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 11,833 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 9,675 घटकर 1,37,072 रह गए हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 33,602 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 109 घटकर 2,445 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण 24,900 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 492 घटकर 19,029 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,546 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 67,629 रह गए हैं और 12,224 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 11,514 घटकर 89,009 रह गई है तथा 287 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 30,835 हो गई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 676 घटकर 5,343 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण ने 22,081 लोगों की जिंदगी लील ली है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 620 घटकर 10,062 रह गए हैं, जबकि 13,368 लोगों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 257 घटकर 2,727 रह गए हैं और अब तक 8,707 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 650 घटकर 8,829 रह गए हैं और अब तक 15,771 लोगों की जान जा चुकी है। गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामले 519 घटकर 7,230 रह गए हैं तथा अब तक 10,023 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 287 घटकर 2,940 रह गए हैं और अब तक 9,183 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 618 बढ़कर 22,691 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 17,240 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में एक्टिव केस 256 घटकर 3,548 रह गए हैं, जबकि राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,536 हो गया है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8884, उत्तराखंड में 7017, झारखंड में 5097, जम्मू-कश्मीर में 4234, असम में 4138, हिमाचल प्रदेश में 3429, ओडिशा में 3508, गोवा में 2975, पुड्डुचेरी में 1714, मणिपुर में 1033, चंडीगढ़ में 804, मेघालय में 771, त्रिपुरा में 642, नागालैंड में 467, सिक्किम में 290, लद्दाख में 200, अरुणाचल प्रदेश में 159, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 76, लक्षद्वीप में 45 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।
Comment List