देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 67 हजार से ज्यादा नए संक्रमित, 2330 मौतें, रिकवरी दर 95.93 फीसदी
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के करीब 67 हजार नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 95.93 फीसदी हो गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के करीब 67 हजार नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 95.93 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 67,208 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 97 लाख 313 हो गया है। इस दौरान 1,03,570 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2 करोड़ 84 लाख 91 हजार 670 लोग इस जानलेवा संक्रमण को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 38,692 घटकर 8 लाख 26 हजार 740 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,330 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 81 हजार 903 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 2.78 फीसदी, रिकवरी दर 95.93 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1,696 घटकर 1,39,744 रह गए हैं, जबकि 1236 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,15,390 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 2,566 घटकर 1,10,226 रह गए है और अबतक 11,655 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 10,716 घटकर 1,51,587 रह गए है और इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 33,296 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 329 घटकर 2,749 रह गए हैं और अब तक 24,876 लोगों की मौत हो गई है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 19,975 हो गए हैं, जबकि अब तक 3,521 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 3,668 रह गए हैं, जबकि 12,109 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 10,880 घटकर 1,14,335 रह गए हैं और अब तक 30,338 लोगों की मौत हो गई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 725 घटकर 6,496 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण 21,963 लोगों की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 591 घटकर 11,126 रह गए हैं, जबकि अब तक 13,354 लोगों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 337 घटकर 3,273 रह गए हैं, जबकि 8,649 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 756 घटकर 10,046 रह गए हैं और अब तक 15,650 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में एक्टिव केस 658 घटकर 8,884 रह गए हैं और अब तक 15,698 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 124 घटकर 3,579 रह गए हैं, जबकि 9,109 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1,106 बढ़कर 21,152 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 17,118 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 369 घटकर 3,991 रह गए हैं, जबकि अब तक 9,523 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8865, उत्तराखंड में 6997, झारखंड में 5092, जम्मू-कश्मीर में 4217, असम में 4064, हिमाचल प्रदेश में 3414, ओडिशा में 3432, गोवा में 2960, पुड्डुचेरी में 1702, मणिपुर में 1008, चंडीगढ़ में 799, मेघालय में 758, त्रिपुरा में 634, नागालैंड में 461, सिक्किम में 285, लद्दाख में 199, अरुणाचल प्रदेश में 155, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 74, लक्षद्वीप में 45 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।
Comment List