मोदी ने देश की समस्याओं को अलग कर के देखा : अमित
नीतिगत फैसले लेते समय यह कभी नहीं सोचा कि यह करने से चुनाव जीतेंगे या नहीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने यहां पर कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
देहरादून। नीतिगत फैसले लेते समय यह कभी नहीं सोचा कि यह करने से चुनाव जीतेंगे या नहीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने यहां पर कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोर समिति की बैठक में भी शामिल होंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नीतिगत फैसले लेते समय यह कभी नहीं सोचा कि यह करने से हम चुनाव जीतेंगे या नहीं। मोदी की एक ही सोच रहती है कि इससे जो लाभार्थी है, उसका कल्याण होगा या नहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कई सारी समस्याओं को उनके पारम्परिक स्वरुप से अलग कर के देखा तथा उनका स्थायी समाधान भी किया। मोदी ने कृषि, आर्थिक, रक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा, हर क्षेत्र में और सामाजिक न्याय तथा गरीबी उन्मूलन की दिशा में अभूतपूर्व सुधार किए है।
Comment List