यूपी में जेल में कैदियों ने की तोड़फोड़

यूपी में जेल में कैदियों ने की तोड़फोड़

यूपी में फतेहगढ़ जेल में कैदियों ने तोड़फोड़ एवं आगजनी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कैदियों के उपद्रव को रोकने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल जेल में मौजूद रहा।

फर्रुखाबाद। यूपी में फतेहगढ़ जेल में कैदियों ने तोड़फोड़ एवं आगजनी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कैदियों के उपद्रव को रोकने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल जेल में मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ने जेल की स्थिति की समीक्षा की। जेल में तीन कैदी और एक बंदी रक्षक के घायल होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार जब कैदियों को सूचना मिली कि अस्पताल में भर्ती टीबी से ग्रसित एक कैदी की मौत हो गयी है। उपद्रवी कैदियों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने बीमार कैदी के इलाज में अनियमितता की है। बंदियों ने तोडफ़ोड़ एवं पथराव शुरू किया। जेल परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।
 

Post Comment

Comment List