1 जून से महंगा होगा हवाई सफर, सरकार ने 13 से 16 फीसदी तक बढ़ाया न्यूनतम किराया
अब हवाई यात्रा करने वालों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराए में बढ़ोतरी की है। नई दरें आने वाली एक जून से लागू होंगी। केंद्रीय मंत्रालय ने हवाई किराए की न्यूनतम सीमा को 13 से 16 फीसदी तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
नई दिल्ली। अब हवाई यात्रा करने वालों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराए में बढ़ोतरी की है। नई दरें आने वाली एक जून से लागू होंगी। केंद्रीय मंत्रालय ने हवाई किराए की न्यूनतम सीमा को 13 से 16 फीसदी तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एक आदेश में कहा है कि किराए की ऊपरी सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एक बयान में कहा कि 40 मिनट तक की अवधि के लिए किराए की निचली सीमा 2,300 रुपए से बढ़ाकर 2,600 रुपए कर दिया गया है। वहीं की यात्रा वाली फ्लाइट के किराए की निचली सीमा 2,900 रुपए की जगह अब 3,300 रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है।
कोरोना की वजह से एविएशन सेक्टर को बड़ा नुकसान हो रहा है। सेंटर फोर एशिया पैसिफिक एविएशन (सीएपीए) के एक अनुमान के मुताबिक इस सेक्टर को वित्त वर्ष में 6 से 6.5 अरब डॉलर का घाटा हो सकता है। इस संकट से उबरने के लिए करीब 5 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत है। बता दें कि सीएपीए घरेलू एविएशन सेक्टर को सलाह देने वाली कंपनी है।
Comment List