तेलंगाना में वन्यजीव तस्करी मामले में 3 लोग गिरफ्तार, 351 कछुए बरामद
तीन यात्रियों को रोककर उनसे पूछताछ की
इसी दौरान उनके पास से 351 कछुए (पंगशुरा टेंटोरिया) को जब्त किया, जो वे पश्चिम बंगाल से कर्नाटक ले जा रहे थे।
करीमनगर। तेलंगाना की राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 351 प्रतिबंधित कछुए बरामद किये। विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने मंगुली टोल प्लाजा, कटक (ओडिशा) के पास पश्चिम बंगाल से यात्रा कर रहे तीन यात्रियों को रोककर उनसे पूछताछ की।
इसी दौरान उनके पास से 351 कछुए (पंगशुरा टेंटोरिया) को जब्त किया, जो वे पश्चिम बंगाल से कर्नाटक ले जा रहे थे। कछुए को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम ओडिशा राज्य वन अधिकारियों को सौंप दिया गया। तीनों व्यक्तियों को उनके वाहन सहित हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच शुरू कर दी गयी है।
Tags: arrested
Related Posts
Post Comment
Latest News
18 Apr 2025 19:02:59
हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के...
Comment List