अक्षय कुमार की कार हादसे का शिकार, सुरक्षित है एक्टर
मौके पर पहुंची अक्षय कुमार की सुरक्षा टीम ने हालात संभाले
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय अक्षय कुमार अपनी कार में आगे मौजूद थे और पूरी तरह सुरक्षित रहे।
मुंबई। जुहू इलाके में सोमवार रात करीब 9 बजे अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले की एक एस्कॉर्ट गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से जुहू स्थित घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि पीछे से आई एक कार की टक्कर के बाद एक ऑटो अनियंत्रित होकर आगे बढ़ा और सीधे अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट गाड़ी से जा टकराया।
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय अक्षय कुमार अपनी कार में आगे मौजूद थे और पूरी तरह सुरक्षित रहे। दुर्घटना में ऑटो चालक को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची अक्षय कुमार की सुरक्षा टीम ने हालात संभाले।

Comment List