कश्मीर में फिसलकर पलटा सेना का वाहन, एक सैनिक शहीद

उनकी हालत स्थिर है

कश्मीर में फिसलकर पलटा सेना का वाहन, एक सैनिक शहीद

सेना के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना कुलगाम के दम्हल में हुई, जब कुछ सैनिक एक अभियान के लिये जा रहे थे।

जम्मू। कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का वाहन पलटने से एक सेना का जवान शहीद हो गया और आठ अन्य घायल हो गये। सेना के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना कुलगाम के दम्हल में हुई, जब कुछ सैनिक एक अभियान के लिये जा रहे थे।

उसी दौरान उनका वाहन दम्हल हांजीपोरा में फिसलकर पलट गया। इसमें एक सैनिक शहीद हो गया और 8 सैनिक घायल हो गये। घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत स्थिर है। 

Tags: overturns

Post Comment

Comment List