अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को दी स्वीकृति, रिव्यू पिटीशन खारिज
प्रत्यर्पित करने की राह में एक बड़ी अड़चन दूर हो गई है
रिपोर्ट में कहा गया कि सर्टिओरीरी रिट एक कानूनी दस्तावेज है, जो उच्च न्यायालय को निचली अदालत के मामले की समीक्षा करने की अनुमति देता है।
नई दिल्ली। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स में यह जानकारी मिली है कि अमेरिका की एक अदालत ने मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ रिव्यू पिटीशन खारिज कर दी, जिससे राणा के भारत प्रत्यर्पित होने से बचने का आखिरी कानूनी मौका भी खत्म हो गया। यह रिट 2024 में निचली अदालत के उस आदेश के खिलाफ दायर की गई थी, जिसमें भारत में उसके प्रत्यर्पण के पक्ष में फैसला सुनाया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया कि सर्टिओरीरी रिट एक कानूनी दस्तावेज है, जो उच्च न्यायालय को निचली अदालत के मामले की समीक्षा करने की अनुमति देता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ ही आरोपी राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की राह में एक बड़ी अड़चन दूर हो गई है।
Comment List