देश में स्वास्थ्य सेवा के ढ़ांचे का होगा विस्तार, खोले जाएंगे कैंसर देखभाल केंद्र
3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर देखभाल केंद्र शुरु किये जाएंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवा के ढ़ांचे का विस्तार होगा और अगले तीन वर्ष में सभी जिलों के कैंसर देखभाल केंद्र खोले जाएंगे।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवा के ढ़ांचे का विस्तार होगा और अगले तीन वर्ष में सभी जिलों के कैंसर देखभाल केंद्र खोले जाएंगे। सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष का आम बजट पेश करते हुए कहा कि अगले 3 साल में देश के सभी जिलों में कैंसर देखभाल केंद्र शुरु किये जाएंगे। इनमें से 200 केंद्र वित्त वर्ष में शुरु हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गिग कामगारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा सुविधा दी जाएगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के आधारभूत ढ़ांचे का विस्तार करने का फैसला भी किया है। अगले 10 वर्ष में चिकित्सा शिक्षा के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट (पैरा स्नातक) की लगभग 1.1 लाख सीटें बढ़ेंगी। इसमें 130 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
Comment List