बुलंदशहर में नहर में गिरी कार, दो युवक डूबे
कार को किसी तरह से रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया
डीएम सीपी सिंह, एडीएम वित्त, एएसपी समेत पुलिस प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर अभी भी मौजूद है।
बुलंदशहर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के नहर में गिरने से उसमें सवार दो युवक डूब गये हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घने कोहरे के बीच बीती देर रात करीब साढे दस बजे एक कार अचानक नहर में जा गिरी। कार को किसी तरह रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया, लेकिन कार में सवार युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में कल रात्रि लगभग 10:30 बजे कोहरे के कारण एक कार अचानक नहर में गिर गई।
कार को किसी तरह से रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया, लेकिन कार में सवार दो युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। डीएम सीपी सिंह, एडीएम वित्त, एएसपी समेत पुलिस प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर अभी भी मौजूद है। बहती कार को कार को बैराज के दरवाजों पर रोका गया। जेसीबी और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। वहीं कार में सवार दो युवक लापता थे।
Comment List