केन्द्र सरकार ने शुरू की ई-जीरो एफआईआर, साइबर अपराध पर लगेगी रोक
गृहमंत्री ने कहा कि नए सिस्टम से जांच में तेजी आएगी
गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने नई ई-जीरो एफआईआर पहल शुरूआत की है
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने नई ई-जीरो एफआईआर पहल कि शुरूआत की है। गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि दिल्ली के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस नए सिस्टम से एनसीआरपी या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज साइबर वित्तीय अपराधों को स्वतः एफआईआर में परिवर्तित किया जा सकेगा।
गृहमंत्री ने कहा कि नए सिस्टम से जांच में तेजी आएगी। इससे साइबर अपराध पर रोक लगेगी। इस सिस्टम का जल्द ही पूरे देश में विस्तार किया जाएगा। मोदी सरकार साइबर-सुरक्षित भारत बनाने के लिए साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
Tags: Central Government
Related Posts
Post Comment
Latest News
15 Dec 2025 19:37:40
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...

Comment List