देवेंद्र फड़नवीस का दावा, महाराष्ट्र में 41 सीटें जीतेगी भाजपा 

कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है

देवेंद्र फड़नवीस का दावा, महाराष्ट्र में 41 सीटें जीतेगी भाजपा 

कांग्रेस नेता सत्ता हथियाने के लिए वे देश विरोधी बयान देने से भी गुरेज नहीं कर रहे, जबकि पाकिस्तान के तो हालात खराब हैं और पाकिस्तान तो कटोरा लेकर घूम रहा है। 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 41 से अधिक सीटों पर जीत हासिल होगी जबकि महाविकास अघाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू पाएगी। फड़नवीस ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेता उद्धव ठाकरे को मानसिक रोग है और उन्हें मनोचिकित्सक की जरूरत है जबकि संजय राऊत कोई नेता नहीं है। फड़नवीस ने उद्धव गुट की शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई हिंदुत्ववादी दल नहीं है, बल्कि उद्धव गुट में तो केवल अपने को वफादार बताने की होड़ मची हुई है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे जैसा झूठा इंसान नहीं देखा है। उद्धव ठाकरे ने तो भाजपा की पीठ में खंजर घोंपा है। कांग्रेस को लेकर फडऩवीस ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। कांग्रेस नेता सत्ता हथियाने के लिए वे देश विरोधी बयान देने से भी गुरेज नहीं कर रहे, जबकि पाकिस्तान के तो हालात खराब है। 

विपक्ष की भाषा को लेकर फडऩवीस ने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन विपक्ष गालियां देकर चुनाव लड़ रहा है। संविधान बदलने के विपक्ष के आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान के रक्षक हैं और पूरा देश श्री मोदी के साथ है। भाषणों में मुसलमानों का जिक्र आने के बारे में उन्होंने कहा कि वोट जिहाद की बात तो कांग्रेस ने ही घर घर पहुंचाई है। कांग्रेस के लिए मुसलमानों का आरक्षण भी एक चुनावी मुद्दा है।
इसी कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेरिट पर जमानत नहीं मिली है, बल्कि उन्हें केवल प्रचार के लिए राहत मिली है। अब उच्चतम न्यायालय को अपने इस बारे में फैसले पर आत्मचिंतन करना चाहिए। देश की राजनीति पर चर्चा करते हुए गोयल ने कहा कि विपक्ष की स्थिति यह हो गई है कि वे देश तोडऩे की बात करने लगे थे और अब तो विपक्ष रंग के आधार पर लोगों की बांटने की बात कर रहा है। उन्होंने कि अयोध्या में राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है। इसे लेकर कोई लाभ हानि की ²ष्टि नहीं हो सकती है। गोयल ने कहा कि चुनाव में वोट के जरिये देश की जनता विपक्ष को उनकी हर बात का जवाब देगी।

 

Tags: devendra

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई