कर्नाटक बस-ट्रक हादसे में चालक की इलाज के दौरान मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात
बस चालक मोहम्मद रफीक को गंभीर चोटें आई थीं
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुए बस-ट्रक हादसे में घायल बस चालक मोहम्मद रफीक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई। गुरुवार सुबह हुई दुर्घटना में रफीक गंभीर रूप से घायल हुए थे। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हुबली के कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रेफर किया गया, जहां आपात ऑपरेशन के बावजूद उनकी मौत हो गई।
चित्रदुर्ग। कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुए बस-ट्रक हादसे में बस चालक की इलाज के दौरान मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई।
गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में बस चालक मोहम्मद रफीक को गंभीर चोटें आई थीं। शुरुआती चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हुबली में कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों के आपात ऑपरेशन करने के बावजूद रफीक की आज सुबह मौत हो गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News
27 Dec 2025 15:30:11
ग्रामीणों ने मांग मिसिंग लिंक के इस हिस्से का शीघ्र निर्माण हो ।

Comment List