चाऊमीन, बर्गर, मोमास और मैगी के अधिक सेवन से छात्रा की मौत : आंतें आपस में चिपकीं, उसमें छेद हो गए, पाचन तंत्र ने भी काम करना बंद किया
दिल्ली एम्स में डॉक्टरों ने ऑपरेशन भी किया, लेकिन नहीं बचा पाए
अमरोहा में जंक फूड के अत्यधिक सेवन से 11वीं की छात्रा अहाना की मौत हो गई। पेट दर्द के बाद हालत बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद से दिल्ली एम्स रेफर किया गया, जहां ऑपरेशन के बाद भी 21 दिसंबर को मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार जंक फूड से आंतों में छेद हो गया था।
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जंक फूड खाने से आंतें खराब होने पर दिल्ली एम्स में भर्ती 11 वीं की छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। अमरोहा के मोहल्ला अफगानान निवासी साजिद खान ने मंगलवार को बताया कि उनकी छोटी बेटी अहाना अमरोहा के गर्ल्स कॉलेज की 11वीं कक्षा की छात्रा थी। 28 नवंबर को पेट में तेज दर्द उठने पर उसे चिकित्सकों को दिखाया मगर आराम नहीं मिलने पर 30 नवंबर को मुरादाबाद में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करा दिया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को दिल्ली आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान एम्स में रेफर कर दिया। तीन दिसंबर की रात में उसका ऑपरेशन हुआ जहां 21 दिसंबर को इलाज के दौरान हालत और बिगड़ गई।
जंक फूड खाने का शौक था :
चिकित्सकों ने उसे बचाने के काफी प्रयास किए मगर रविवार की रात अहाना की मौत हो गई। लाड़-प्यार में पली आहाना को बचपन से घर में बने खाने के बजाय जंक फूड खाने का बहुत शौक था। पैकेट में मिलने वाली नमकीन पिज्जा, बर्गर, चाऊमिन और मैगी नूडल्स के खाने से उसकी आंतें ख़राब हो गईं और उनमें छेद हो गया था जिस वजह से उसे बचाया नहीं जा सका।
फास्ट-फूड का लगातार इस्तेमाल जानलेवा :
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि घर की रसोई में बने भोजन के स्थान पर छात्र छात्राओं में फास्ट-फूड खाने का शौक बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों की पसंद को तवज्जो देते हुए अभिभावक सख्ती से उन्हें ये सब खाने से नहीं रोकते। जबकि फास्ट-फूड के लगातार इस्तेमाल से यह एक समय बाद जानलेवा साबित हो सकता है।

Comment List