निगम बोला-हमारी रिपोर्ट में भवन निर्माण अवैध, कांग्रेस नेता त्यागी ने किया जवाब पेश

तलवंडी में सेटबैक छोड़े बिना बन रहा बहुमंजिला भवन का मामला

निगम बोला-हमारी रिपोर्ट में भवन निर्माण अवैध,  कांग्रेस नेता त्यागी ने  किया जवाब पेश

निर्माण को अवैध मानते हुए नोटिस जारी किया था।

कोटा। कांग्रेस नेता पूर्व यूआईटी चैयरमैन रविन्द्र त्यागी की पत्नी के नाम तलवंडी स्थित प्लॉट पर बिना सेटबैक छोड़े बनाए जा रहे बहुमंजिला भवन का मामले में अब नया मोड आया है। एक तरफ नगर निगम ने बहुमंजिला भवन निर्माण को नियम विपरीत बताते हुए अवैध करार दिया। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता त्यागी का कहना है कि काम नियमानुसार है, लैंड यूज चैंज करने से लेकर भवन निर्माण तक की स्वीकृति ली है। आगे की ओर व साइड की तरफ भी अधिकतम सेटबैक छोड़ा है। जिसकी जानकारी मय दस्तावेज दी है। यह इंटेनशली परेशान किए जाने की बात है। इधर, मामले को लेकर नवज्योति ने निगम अधिकारियों से बात की तो वह जवाब देने से कतराते रहे। हालांकि, मामले में दोनों ओर से बचाव व गोलमोल प्रतिक्रिया जैसी स्थिति रही।

आगे 20 फीट और साइड में अधिकतम सेटबैक छोड़ा
तत्कालीन यूआईटी चेयरमैन रविंद्र त्यागी का कहना है कि तलवंडी की नर्सरी योजना का प्लॉट पत्नी बीना त्यागी के नाम है। मैंने भवन के आगे 20 फीट और साइड की ओर अधिकतम सेटबैक छोड़ा है। जिसके सबूत दस्तावेजों के साथ निगम में पेश कर दिया है। इसके बावजूद नोटिस देना समझ से परे है। जबकि, शहरभर में कई मकान 0% सेटबैक के बने हैं, उस पर तो कार्रवाई नहीं की जा रही।

पहले नोटिस न मिलने की बात, अब जवाब पेश किया
तत्कालीन यूआईटी चेयरमैन रविंद्र त्यागी ने गुरुवार को निगम द्वारा भेजे नोटिस नहीं मिलने की बात कहीं थी लेकिन शुक्रवार को उन्होंने उक्त नोटिस का दस्तावेजों के साथ जवाब दिए जाने की बात कही।

निगम ने नोटिस में बताया था अवैध निर्माण
मामला सामने आने पर नगर निगम ने जेईएन को मौके पर भेजकर मौका रिपोर्ट बनवाई थी, जिसमें निर्माण को अवैध मानते हुए गत 8 दिसंबर को बीना त्यागी के नाम नोटिस जारी किया था। जिसमें लिखा है कि नगर निगम से जारी भवन निर्माण स्वीकृति व स्वीकृत मानचित्र के विपरीत साइड-सेटबैक कवर कर निर्माण किया जा रहा है, निगम से जारी स्वीकृति व स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण तुरंत बंद करें और जो अवैध निर्माण हो चुका उसे हटाकर स्वीकृति संबंधी एवं स्वामित्व संबंधी दस्तावेज की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करें।

Read More ऑपरेशन क्लीन स्वीप : जयपुर में ड्रग्स माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार ; भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ बरामद

ऐसी शिकायत आई थी कि मकान निर्माण के दौरान सेटबैक नहीं छोड़ा गया। जेईएन की रिपोर्ट में वॉइयोलेशन होना आया था। जिस पर नोटिस जारी किया था। अब उनका जवाब आया है, जिसे दिखवा रहे हैं।
-भावना सिंह, डिप्टी आयुक्त नगर निगम

Read More विश्व मेडिटेशन-डे पर हुआ विशेष राजयोग ध्यान शिविर, गीता ज्ञान शिविर का समापन 

यदि, किसी को नोटिस भेजते हैं तो रिसिप्ट भी लेते हैं। हमारी ओर से भेजा गया है। वहीं, नोटिस कब गया, क्या भेजा, रिसीव हुआ या नहीं, यह रिकॉर्ड देखकर चैक कर लेंगे। रही बात, मामले में क्या और किस तरह की कार्रवाई की जाएगी, इस संबंध में डिप्टी कमिशनर से बात की जा सकती है।
-ओम प्रकाश मेहरा, आयुक्त नगर निगम

Read More कुचामन-डीडवाना में साईबर क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई, 6,00,000 रूपये की राशि जब्त

निगम ने जो नोटिस भेजा था, उसका दस्तावेजों के साथ जवाब पेश कर दिया है। मैंने नियमानुसार ही भवन निर्माण कार्य करवाया है। आगे 20 फीट सेटबैक छोड़ा है। प्लॉट के साइड का हिस्सा थोड़ा टेड़ा होने के चलते थोड़ी कमी हो सकती है लेकिन अधिकतम सेटबैक छोड़ा हुआ है।
-रविंद्र त्यागी,कांग्रेस नेता

Post Comment

Comment List

Latest News

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फुलेरा आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, बच्चों से किया स्नेहपूर्ण संवाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फुलेरा आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, बच्चों से किया स्नेहपूर्ण संवाद
दिया कुमारी ने शनिवार को  फुलेरा स्थित सेठ सूरजमल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण...
मेहनतकशों के लिए सम्मान और सहारा है अटल कैंटीन : गरम और पौष्टिक भोजन होगा उपलब्ध, रेखा गुप्ता ने कहा- सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर रही सरकार 
दूध पिलाकर करेंगे नववर्ष का अभिनंदन, सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का करेंगे आह्वान
देहरादून में कवि कन्हैयालाल भ्रमर को साहित्य शिवालिक सम्मान 2025, सैकड़ों साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति
सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी, जानें क्या है भाव
16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया बैन : मद्रास हाईकोर्ट सुझाव का संयुक्त अभिभावक संघ ने किया समर्थन, सुरक्षित भविष्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम
केन्द्रीय विद्यालय की मांग को लेकर चौथे दिन राजगढ़ कस्बा बंद : कोठी नारायणपुर बाईपास पर लगाया जाम, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग