Weather Update : प्रदेश में तेज सर्दी का दौर जारी, कोहरा भी बन रहा परेशानी ; कोहरे के कारण बिजली विभाग की बोलेरो ट्रक से टकराई
अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से राज्य के उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। वहीं प्रदेश में आज भी तेज सर्दी का दौर जारी है। हालांकि शेखावाटी सहित कई जिलों में रात का पारा चढ़ा है लेकिन फिर भी ठिठुरन बनी हुई है। आज सुबह से जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में हल्के बादल छाए l
जयपुर। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से राज्य के उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। वहीं प्रदेश में आज भी तेज सर्दी का दौर जारी है। हालांकि शेखावाटी सहित कई जिलों में रात का पारा चढ़ा है लेकिन फिर भी ठिठुरन बनी हुई है। आज सुबह से जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में हल्के बादल छाए l शीतलहर भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। वहीं, भीलवाड़ा के मांडल में घने कोहरे के कारण बिजली विभाग की बोलेरो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहने और इसी तरह की सर्दी रहने का अनुमान जताया है। शुक्रवार को करौली, पाली, फतेहपुर समेत कई शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ है। तेज सर्दी और हवा के कारण धूप में भी सर्दी से राहत नहीं मिली। शुक्रवार को सबसे ज्यादा ठंडा दिन सिरोही में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Comment List