Weather Update : शेखावाटी सहित कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप, पाला पड़ने की आशंका
तेज धूप रहने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं
प्रदेश में सर्दी का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा। सर्दी का ज्यादा असर शेखावाटी इलाकों में देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर में भी ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अगले 3-4 दिनों तक तेज ठंड और शीतलहर चलने की आशंका जताई। साथ ही, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया।
जयपुर। प्रदेश में सर्दी का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सर्दी का ज्यादा असर शेखावाटी इलाकों में देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर में भी ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अगले 3-4 दिनों तक तेज ठंड और शीतलहर चलने की आशंका जताई है। साथ ही, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इधर आज सुबह से जयपुर सहित आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाओं के कारण सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ने से ग्रामीण इलाकों में पाला जमना शुरू हो गया है। सीकर, जयपुर, नागौर समेत कई शहरों में तापमान में दो दिनों में 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को राजधानी जयपुर समेत कुछ शहरों में सर्दी के इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। राज्य में ठंडी हवाओं का असर इतना तेज है कि दिन में तेज धूप रहने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है।

Comment List