शराब ठेका खोलने पर भड़के व्यापारी और स्थानीय लोग : कहा- धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं, विशाल रैली का ऐलान
विरोध में चांदपोल बाजार 31 को रहेगा बंद
जयपुर की छोटी काशी के नाम से विख्यात चांदपोल क्षेत्र में चौबीस मंदिर के समीप शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारी एवं स्थानीय नागरिक एकजुट हो गए। विरोधस्वरूप चांदपोल बाजार को 31 दिसंबर 2025 को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौबीस मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, दर्शन के लिए आती।
जयपुर। जयपुर की छोटी काशी के नाम से विख्यात चांदपोल क्षेत्र में चौबीस मंदिर के समीप शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारी एवं स्थानीय नागरिक एकजुट हो गए हैं। विरोधस्वरूप चांदपोल बाजार को 31 दिसंबर 2025 को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौबीस मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, दर्शन के लिए आती हैं।
व्यापार मंडल का समर्थन
चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री घनश्याम भुतड़ा, उपाध्यक्ष अचल जैन एवं कृष्ण अग्रवाल, संयुक्त मंत्री चेतन अग्रवाल ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग से मांग की है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस दुकान को स्थायी रूप से बंद किया जाए।
30 को विशाल रैली का ऐलान
चांदपोल बाजार में शुक्रवार को आम सभा की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि विरोध के प्रतीक स्वरूप व्यापारी काली पट्टी बांधेंगे तथा 30 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे छोटी चौपड़ से चांदपोल तक रैली निकाली जाएगी।
संघर्ष समिति का गठन
आंदोलन को सशक्त रूप देने के लिए चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के साथ 31 व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों की एक संघर्ष समिति का गठन भी किया गया है।

Comment List