विजय हजारे ट्रॉफी : रोहित शून्य पर लुढ़के लेकिन मुंबई ने उत्तराखण्ड को 51 रन से हराया, बड़ी संख्या में जुटे दर्शक

रोहित फील्डिंग करने उतरे तो फिर भर गई दर्शक दीर्घा

विजय हजारे ट्रॉफी : रोहित शून्य पर लुढ़के लेकिन मुंबई ने उत्तराखण्ड को 51 रन से हराया, बड़ी संख्या में जुटे दर्शक

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई ने उत्तराखंड को 51 रन से हराया, हालांकि रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए। हार्दिक तामोरे ने नाबाद 93 रन बनाए। महाराष्ट्र ने सिक्किम को आठ विकेट से हराया। वहीं, पंजाब ने हरनूर सिंह और अनमोलप्रीत सिंह के शतकों से छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से मात दी।

जयपुर। स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट ग्रुप सी मैच में उत्तराखंड के खिलाफ शून्य पर लुढ़क गए, लेकिन मुंबई ने उत्तराखंड को 51 रन से हरा दिया। मुंबई ने सात विकेट पर 331 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद उत्तराखंड को नौ विकेट पर 280 रन पर रोक दिया। उत्तराखंड की तरफ से ओपनर युवराज चौधरी ने 96 रन की शानदार पारी खेली। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर रोहित की बल्लेबाजी देखने बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे लेकिन उन्हें आज निराशा हाथ लगी। पिछले मैच के शतकधारी रोहित शर्मा को देवेंद्र सिंह बोरा ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। रोहित का विकेट गिरने के बाद एक बार तो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।

निराश दर्शक लौटने लगे, लेकिन मुशीर खान (55), सरफराज खान (55) और प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक तामोरे ने नाबाद 93 रनों की पारी खेल दर्शकों को बांधने का प्रयास किया। शम्स मुलानी ने भी 48 रन बनाए। उत्तराखण्ड की ओर से देवेन्द्र सिंह बोरा ने तीन विकेट लिए, जबकि जगमोहन नागरकोटी, मयंक मिश्रा, जगदीश सुचित और युवराज चौधरी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।  जवाब में उत्तराखण्ड की टीम 9 विकेट पर 280 रन ही बना सकी। उत्तराखण्ड के युवराज चौधरी ने 96 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 96 रनों की शानदार पारी खेली। जगदीश सुचित ने भी 51 रन बनाए। रोहित शर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद निराश दर्शक लंच के बाद फिर लौट आए। उत्तराखंड पारी के दौरान जब रोहित शर्मा फील्डिंग करने उतरे तो दर्शक दीर्घा में फिर दर्शकों की संख्या बढ़ गई। मुम्बई के शार्दुल ठाकुर, ओंकार तरमाले और मुशीर खान ने दो-दो विकेट लिए।

महाराष्ट्र ने सिक्किम को आठ विकेट से हराया :

प्लेयर ऑफ द मैच राजवर्धन हंगारगेकर (21 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से महाराष्ट्र ने सिक्किम को एलीट ग्रुप सी मैच में 192 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सिक्किम को 150 रन पर ढेर करने के बाद 18 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। महाराष्ट्र की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 51, अर्शिन कुलकर्णी  ने 40 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 38 रन बनाए। सिक्किम की पारी में हंगारगेकर के चार विकेट के अलावा रामकृष्ण घोष ने तीन विकेट लिए।

Read More विजय हजारे ट्रॉफी : जयपुर में फिर मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा, एसएमएस पर मुम्बई का मुकाबला उत्तराखंड से

अनन्तम ग्राउण्ड पर पंजाब ने हरनूर सिंह (नाबाद 115) और अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 105) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से पराजित कर दिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अमनदीप खरे (76), मयंक वर्मा (64) और शुभम अग्रवाल (36) की पारियों की मदद से 253 रन बनाए। पंजाब के कृष भगत ने तीन तथा सुखदीप सिंह और रघु शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में पंजाब ने 42.1 ओवर में 1 विकेट पर 254 रन बना जीत हासिल कर ली। हरनूर सिंह ने 114 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 115 रनों की नाबाद पारी खेली। अनमोलप्रीत सिंह 96 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के सहित 105 रन बना नाबाद रहे।

Read More 10 साल बाद टूटा ये रिकॉर्ड: Vaibhav Suryavanshi ने 36 गेंदों में शतक ठोककर मचाया कोहराम, एबी डिविलियर्स का कीर्तिमान किया ध्वस्त

पंजाब की जीत में हरनूर-अनमोल के शतक :

Read More अंडर-19 एशिया कप : पाकिस्तान ने जीता खिताब, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया 

अनन्तम ग्राउण्ड पर पंजाब ने हरनूर सिंह (नाबाद 115) और अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 105) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से पराजित कर दिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अमनदीप खरे (76), मयंक वर्मा (64) और शुभम अग्रवाल (36) की पारियों की मदद से 253 रन बनाए। पंजाब के कृष भगत ने तीन तथा सुखदीप सिंह और रघु शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में पंजाब ने 42.1 ओवर में 1 विकेट पर 254 रन बना जीत हासिल कर ली। हरनूर सिंह ने 114 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 115 रनों की नाबाद पारी खेली। अनमोलप्रीत सिंह 96 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के सहित 105 रन बना नाबाद रहे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का : पनवाड़ श्मशान घाट की बदहाली दूर, दीवार व पुलिया मरम्मत से मिली राहत असर खबर का : पनवाड़ श्मशान घाट की बदहाली दूर, दीवार व पुलिया मरम्मत से मिली राहत
ग्रामीणों ने दैनिक नवज्योति द्वारा समस्या उठाए जाने और प्रशासन की तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया।
निगम बोला-हमारी रिपोर्ट में भवन निर्माण अवैध, कांग्रेस नेता त्यागी ने किया जवाब पेश
दिल्ली की हवा फिर जहरीली : ग्रैप -4 हटते ही 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुँचा प्रदूषण का प्रकोप, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में RRR केन्द्रों को मिलेगी प्राथमिकता, निकायों को 100 अंकों का प्रावधान
राजश्री पान मसाला मामला : सलमान खान को कन्ज्यूमर कोर्ट में होना होगा पेश, देने होंगे हस्ताक्षर नमूने  
कर्नाटक बस-ट्रक हादसे में चालक की इलाज के दौरान मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात
Weather Update : प्रदेश में तेज सर्दी का दौर जारी, कोहरा भी बन रहा परेशानी ; कोहरे के कारण बिजली विभाग की बोलेरो ट्रक से टकराई