अंडर-19 एशिया कप : पाकिस्तान ने जीता खिताब, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया
समीर मिन्हास रहा प्लेयर ऑफ द मैच
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराया। समीर मिन्हास (172) और अहमद हुसैन (56) की पारियों से पाकिस्तान ने 348 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। अली रजा ने चार विकेट झटके।
दुबई। समीर मिन्हास (172) और अहमद हुसैन (56) की शानदार पारियों के बाद अली रजा (4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 191 रनों से हरा दिया। 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआती विकेट गिराने के बाद दबाव को झेल नहीं पाई और 26.2 ओवरों में 156 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट 32 के स्कोर कप्तान आयुष म्हात्र (2) के रूप में गिरा। इसके बाद 49 के स्कोर पर भारत दो महत्वपूर्ण विकेट और गंवा दिये। ऐरन जॉर्ज (16) और वैभव सूर्यवंशी 10 गेंदों में (26) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे भारतीय बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। हालांकि भारत की आखिरी जोड़ी ने चौके, छक्के लगाते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। इस दौरान दीपेश देवेंद्रन ने छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (36) रनों की पारी खेली और भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए अली रजा ने चार विकेट लिए।
हुसैन मिन्हास ने जोड़े 137 रन :
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 31 रन के स्कोर पर हम्जा जहूर (18) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद उस्मान खान ने समीर मिन्हास के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े व अहमद हुसैन ने समीर मिन्हास के साथ तीसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़कर बड़े लक्ष्य की नींव रखी। अहमद हुसैन ने 72 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 56 रनों की पारी खेली।
दीपेश ने मिन्हास को आउट किया :
43वें ओवर में दीपेश देवेंद्रन ने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे समीर मिन्हास को कनिष्क चौहान के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में 17 चौके और नौ छक्के उड़ाते हुए 172 रनों की पारी खेली। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के रनों पर लगाम लगाई और उसके बल्लेबाजों तो सस्ते में आउटकर पवेलियन भेज दिया।

Comment List