79वीं संतोष ट्रॉफी सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 : महाराष्ट्र को हराया राजस्थान ने, फाइनल राउंड में किया प्रवेश
राजस्थान पहले हाफ में 2-0 से बढ़त लिए हुए था
राजस्थान ने महाराष्ट्र को 3-0 से हराकर 79वीं संतोष ट्रॉफी सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 के फाइनल राउंड में प्रवेश किया। आदित्य चाहर और मुकेश कुमार ने पहले हाफ में गोल किए, जबकि मिलन पूनिया ने अतिरिक्त समय में अंतिम गोल किया। गुजरात ने दादर नगर हवेली एवं दमन दीव को 5-0 से हराया।
जयपुर। मिलन पूनिया के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की बदौलत मेजबान राजस्थान ने विद्याधर नगर स्टेडियम पर महाराष्ट्र को 3-0 से पराजित कर दूसरी बार 79वीं संतोष ट्रॉफी सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 के फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया। अंतिम दिन खेले एक अन्य मुकाबले में गुजरात ने दादर नगर हवेली एवं दमन दीव को 5-0 से पराजित किया। राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान को अगले राउंड में पहुंचने के लिए महाराष्ट्र से 3 गोल से मुकाबला जीतना आवश्यक था।
राजस्थान पहले हाफ में 2-0 से बढ़त लिए हुए था। राजस्थान ने शुरूआत से ही महाराष्ट्र पर दबाव बनाए रखा और एक बाद एक हमले जारी रखे जिसकी बदौलत आदित्य चाहर ने 25 वें मिनट में और मुकेश कुमार ने 34 वें मिनट गोल कर राजस्थान को 2 - 0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में महाराष्ट्र ने शानदार डिफेंस किया और राजस्थान को अंतिम समय तक गोल नहीं करने दिया मैच के अतिरिक्त समय (90 + 5 मिनट) में राजस्थान के मिलन पूनिया के शानदार गोल से 3-0 की बढ़त हासिल की जो अंत: तक कायम रही।
मैच के बाद समापन समारोह में राजस्थान फुटबॉल संघ द्वारा चारों टीम के खिलाड़ियों, टीम ऑफिशियल, मैच ऑफिशियल, मैच कमिश्नर, रेफरी और सभी अतिथियों को दुपट्टा और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। समापन समारोह में राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत, संयुक्त सचिव शकील अहमद, मानवेंद्र सिंह राघव, रफीक अहमद सिंधी, कृष्ण टेक्निकल डायरेक्टर सतीश जांगिड़, रॉयल एफसी के दिलीप सिंह चुंडावत, पूर्व खिलाड़ी जसवंत सिन्हा, अब्दुल जब्बार सहित फुटबॉल से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रही।

Comment List