विजय हजारे ट्रॉफी : रोहित के आतिशी शतक से मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हराया, 94 गेंदों में 18 चौके और 9 छक्के लगा बनाए 155 रन

हिमाचल ने उत्तराखण्ड को हराया 

विजय हजारे ट्रॉफी : रोहित के आतिशी शतक से मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हराया, 94 गेंदों में 18 चौके और 9 छक्के लगा बनाए 155 रन

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा के 155 रनों की बदौलत मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हराया। गोवा ने स्नेहल कौथांकर के शतक से छत्तीसगढ़ को हराया। पंजाब ने महाराष्ट्र को 51 रन से मात दी, जबकि हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को 95 रनों से पराजित किया।

जयपुर। रोहित शर्मा (155) की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने विजय हजारे टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप सी मुकाबले में सिक्किम को 117 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। जीत के लिए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतर मुंबई के लिए अंगकृष रघुवंशी और रोहित शर्मा की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े। मुम्बई का पहला विकेट अंगकृष रघुवंशी (38) के रूप में गिरा। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने 94 गेंदों में 18 चौके और नौ छक्के उड़ाते हुए 155 रनों की मैच विजयी पारी खेली। वह 30वें ओवर में दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। रोहित को क्रांति कुमार ने आउट किया। मुंबई ने 30.3 ओवर में दो विकेट पर 237 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। मुशीर खान 27 और सरफराज खान 8 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 236 का स्कोर खड़ा किया।

गोवा की जीत में स्नेहल का शतक :

जयपुरिया ग्राउण्ड पर स्नेहल कौथांकर (नाबाद 107) की शतकीय पारी के दम पर गोवा ने छत्तीसगढ़ को 6 विकेट से पराजित किया। छत्तीसगढ़ ने कप्तान अमनदीप खरे (76) और मयंक वर्मा (64) की मदद से 233 रन बनाए। गोवा के जवाब में गोवा ने 44.1 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बना जीत हासिल कर ली।

पंजाब 51 रनों से जीता :

Read More सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : झारखंड ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में हरियाणा को 69 रन से हरा रचा इतिहास

अनन्तम ग्राउण्ड पर खेले मुकाबले में पंजाब ने महाराष्ट्र को 51 रनों से शिकस्त दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 347 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। पंजाब पारी में नमन धीर ने सबसे ज्यादा 97 रन बनाए लेकिन वे शतक पूरा करने से चूक गए। प्रभसिमरन सिंह ने 60, अनमोलप्रीत सिंह ने 88 और कप्तान अभिषेक शर्मा ने भी 48 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में महाराष्ट्र की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 296 रन ही बना सकी। आरएस घोष ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए।

Read More खेल जगत में शोक की लहर, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में विमान हादसे में मशहूर रेसर स्टेट्सविले समेत पूरे परिवार की मौत

हिमाचल ने उत्तराखण्ड को हराया :

Read More नए साल में खेल जगत की बेटियों को मिलेगा बड़ा तोहफा : एसएमएस स्टेडियम में नवनिर्मित भवन पूरी तरह गर्ल्स के लिए होगा, कई खेलों की एकेडमियों की 500 खिलाड़ी एक साथ रह सकेंगी

केएल सैनी स्टेडियम पर खेले मैच में हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को 95 रनों से हरा दिया। हिमाचल ने इनेश महाजन (60), पुखराज मान (48) और अमनप्रीत सिंह (38) की मदद से 259 रन बनाए। उत्तराखंड के बोरा 44 रन पर 4 विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रहे। जवाब में उत्तराखंड की टीम 40.3 ओवर में 164 रनों पर सिमट गई। हिमाचल के एपी वशिष्ट ने तीन और अमनप्रीत सिंह ने दो विकेट लिए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्लीवासियों को मिला क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा, 50 दिनों के बाद ली स्वच्छ हवा में सांस, एक्यूआई 220 पर पहुंचा दिल्लीवासियों को मिला क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा, 50 दिनों के बाद ली स्वच्छ हवा में सांस, एक्यूआई 220 पर पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस की सुबह 50 दिनों में सबसे कम प्रदूषण दर्ज किया गया। तेज हवाओं के चलते एक्यूआई...
Weather Update : सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, खेतों में जमी ओस ; सीकर और नागौर जिले में कोल्ड-वेव की चेतावनी जारी
9वीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी : परिजनों के डांटने पर उठाया आत्महत्या का कदम, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर भड़कीं मायावती, बोलीं-हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हिंसा गंभीर चिंता का विषय
कांग्रेस का हल्ला-बोल, नई परिभाषा में अरावली का संरक्षण संभव नहीं
जान्हवी कपूर बनीं ‘न्यू बैलेंस’ की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर, ग्लोबल फैशन और फिटनेस में भारत की मजबूत मौजूदगी
सुशासन दिवस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, सुशासन को बताया सतत प्रक्रिया