खेल जगत में शोक की लहर, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में विमान हादसे में मशहूर रेसर स्टेट्सविले समेत पूरे परिवार की मौत
NASCAR दिग्गज ग्रेग बिफल और परिवार की मौत
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में लैंडिंग के दौरान एक निजी विमान हादसे में NASCAR रेसिंग के दिग्गज ग्रेग बिफल स्टेट्सविले, उनकी पत्नी और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे की जांच एफएए कर रही है।
अमेरिका। अमेरिका से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है नॉर्थ कैरोलिना में एक विमान हादसे में NASCAR कार रेसिंग के दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग बिफल स्टेट्सविले और उनके परिवारवालों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ये हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ और ये दुर्घटना होने वाला विमान खुद रेसलर का ही बताया जा रहा है। स्थानिय मीडिया के अनुसार अब तक इस हादसे में करीब 7 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में कार रेसिंग के दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग बिफल स्टेट्सविले उनकी पतनी क्रिस्टीना, बेटी एम्मा और बेटा राइडर शामिल है। बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ ही समय पहले विमान एयरपोर्ट पर लौट आया था, जिससे इस बात का पता चलता है कि उडान के दौरान भी विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी थी। फिलहाल हादसे की जगह पर एफएए की टीम मौजूद है और दुर्घटना के संभावित कारणों की जांच की जा रही है।

Comment List