दक्षिण कोरिया में संसदीय समिति ने शुरू की जेजू एयरलाइन विमान हादसे की जांच, कई अहम दस्तावेज जब्त
जेजू एयर दुर्घटना के कारणों की होगी पड़ताल
सोल में दक्षिण कोरियाई संसद की विशेष समिति ने दिसंबर में हुए जेजू एयर विमान हादसे की जांच शुरू की। हादसे में 179 लोगों की मौत हुई थी। समिति कारणों और संभावित सरकारी चूक की जांच करेगी।
सोल। दक्षिण कोरियाई संसदीय समिति ने पिछले वर्ष दिसंबर में हुए एक यात्री विमान हादसा मामले की सोमवार को जांच शुरू कर दी। दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली की विशेष जांच समिति ने जेजू एयर के यात्री विमान हादसा मामले में अपनी जांच शुरू करने के लिए अपनी पहली बैठक की। यह विमान पिछले 29 दिसंबर को राजधानी सोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर क्रैश हो गया था। जांच लगभग 40 दिनों में पूरी किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस हादसे में विमान में सवार चार क्रू मेंबर और 175 यात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि दो क्रू मेंबर गंभीर रूप से घायल हुए थे। जांच समिति में 18 सांसद शामिल हैं, जिनमें सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के नौ सदस्य और मुख्य विपक्षी पीपल्स पावर पार्टी के सात सदस्य शामिल हैं। जांच की समय सीमा तय को जरूरत पडऩे पर बढ़ाया जा सकता है। समिति इस आपदा के वास्तविक कारणों की जांच करेगी और यह भी जांच करेगी कि क्या जांच प्रक्रिया के दौरान सरकारी एजेंसियों ने दुर्घटना को कम आंकने या छिपाने की कोशिश की थी।

Comment List