दक्षिण कोरिया का पहला निजी अंतरिक्ष रॉकेट ब्राजील में दुर्घटनाग्रस्त, जान माल की कोई हानि नहीं
ब्राजील से प्रक्षेपण के बाद हानबिट-नैनो मिशन विफल
निजी कंपनी इननोस्पेस द्वारा विकसित दक्षिण कोरिया का पहला वाणिज्यिक ऑर्बिटल रॉकेट हानबिट-नैनो ब्राजील के अल्कांतारा स्पेस सेंटर से प्रक्षेपण के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, प्रक्षेपण के शुरुआती चरण सफल रहे और रॉकेट ने कुछ समय तक फ्लाइट फुटेज भी भेजीं, लेकिन बाद में उसका संपर्क टूट गया।
दक्षिण कोरिया। इननोस्पेस कंपनी द्वारा बनाया गया दक्षिण कोरिया का पहला वाणिज्यिक ऑर्बिटल रॉकेट हानबिट-नैनो ब्राजील के एक प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित किये जाने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। योनहाप समाचार एजेंसी ने मंगलवार को कंपनी के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, हानबिट-नैनो को ब्राजील के अल्कांतारा स्पेस सेंटर से लगभग 10:13 बजे प्रक्षेपित किया गया था। प्रक्षेपण प्रक्रिया सफलतापूर्वक शुरू हुई और उड़ान के बाद लगभग कुछ देर तक रॉकेट ने फ्लाइट फुटेज भी भेजीं लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि रॉकेट योजना के अनुसार नहीं चल रहा था। योनहाप ने बताया कि रॉकेट से फुटेज स्क्रीन पर दिखना बंद हो गया
रिपोर्ट के अनुसार, रॉकेट कुछ देर बाद सुरक्षा क्षेत्र के अंदर गिर गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई अतिरिक्त नुकसान हुआ। इननोस्पेस ने योनहाप को बताया कि रॉकेट में पांच सैटेलाइट सहित एक पेलोड था, जिन्हें 300 किलोमीटर की ऊंचाई पर लो अर्थ ऑर्बिट में तैनात किया जाना था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर यह सफल होता तो इननोस्पेस किसी अन्य देश के उपग्रह को निचली कक्षा में स्थापित करने वाली पहली प्राइवेट दक्षिण कोरियाई कंपनी बन जाती।
एजेंसी ने कहा कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि रॉकेट में विस्फोट हुआ है। हानबिट-नैनो का प्रक्षेपण पहले भी तकनीकी दिक्कतों के कारण तीन बार टाला जा चुका था।

Comment List