विजय हजारे ट्रॉफी : बिहार और अरुणाचल मैच में लगी रिकार्डों की झड़ी, बिहार ने बनाया सबसे ज्यादा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कप्तान गनी ने ठोका सबसे तेज शतक

वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा शतकवीर

विजय हजारे ट्रॉफी : बिहार और अरुणाचल मैच में लगी रिकार्डों की झड़ी, बिहार ने बनाया सबसे ज्यादा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कप्तान गनी ने ठोका सबसे तेज शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने अरुणाचल के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। कप्तान सकीबुल गनी ने 32 गेंदों में लिस्ट ए का सबसे तेज शतक जड़ा, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में शतक लगाकर इतिहास रचा। बिहार ने 574/6 रन बनाकर लिस्ट ए का सर्वोच्च टीम स्कोर दर्ज किया।

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन बिहार और अरुणाचल के मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। पहले वैभव सूर्यवंशी का तूफान चला। 36 गेंदों में शतक के साथ लिस्ट ए के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जो कुछ ही देर बाद तीसरा भी हो गया और फिर चौथे पर खिसक गया। बिहार के कप्तान सकीबुल गनी वो कर दिखाया, जो वैभव सूर्यवंशी नहीं कर पाए। 26 साल के सकीबुल गनी ने मात्र 32 गेंदों पर शतक ठोक लिस्ट ए का सबसे तेज शतक जड़ दिया। इसके साथ ही बिहार ने वनडे मैच में वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। बिहार ने 6 विकेट पर 574 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो लिस्ट ए क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड है।

गनी ने लिस्ट ए में ठोका सबसे तेज शतक :

बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा। सिर्फ 40 गेंद में 128 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। इस दौरान 10 चौके और 12 छक्के जड़े। यह लिस्ट ए में किसी भारतीय का अब तक का सबसे तेज शतक है।

एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स :

Read More रणजी के रण में पिछड़े : टी-20 में खुद लुटिया डुबोई, अब वही सपोर्ट स्टाफ 2 दिनों के भीतर पिलाएगा वनडे की घुट्टी

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफानी पारी में 15 छक्के जड़े। ये विजय हजारे ट्रॉफी की किसी एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़े गए सबसे ज्यादा सिक्स की बराबरी है। इससे पहले 2022-23 सीजन में नारायण जगदीशन ने भी 15 छक्के जड़े थे।

Read More बीसीसीआई ने की टी-20 विश्वकप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा : सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, शुभमन गिल खराब फॉर्म की वजह से हुए बाहर

लिस्ट ए में शतक जड़ने वाले सबसे युवा वैभव सूर्यवंशी :

Read More दूसरा टी-20 : भारतीय महिलाओं ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी शिकस्त, शेफाली वर्मा रही प्लेयर ऑफ द मैच

वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 वर्ष 272 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जहूर इलाही के नाम था जिन्होंने 15 वर्ष 209 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन :

वैभव सूर्यवंशी ने महज 84 गेंदों में 190 रन की पारी खेली। उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के जड़े। वैभव ने सिर्फ 36 गेंद में अपना शतक पूरा किया। जो उस वक्त अनमोलप्रीत के बाद लिस्ट ए में किसी भी भारतीय का दूसरा सबसे तेज शतक था। लेकिन आज ही उसी मैच में बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने सिर्फ 32 गेंद में शतक जड़कर नया  रिकॉर्ड बना दिया।

बिहार ने बनाए 574/6 रनों का सर्वोच्च स्कोर :

इस मैच में बिहार ने 574 रन का स्कोर खड़ा किया। ये लिस्ट ए में किसी पारी में अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल है। इससे पहले 2022 में तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के ही खिलाफ 506 रन बनाए थे। उससे पहले 2022 में ही इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन बनाए थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्लीवासियों को मिला क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा, 50 दिनों के बाद ली स्वच्छ हवा में सांस, एक्यूआई 220 पर पहुंचा दिल्लीवासियों को मिला क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा, 50 दिनों के बाद ली स्वच्छ हवा में सांस, एक्यूआई 220 पर पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस की सुबह 50 दिनों में सबसे कम प्रदूषण दर्ज किया गया। तेज हवाओं के चलते एक्यूआई...
Weather Update : सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, खेतों में जमी ओस ; सीकर और नागौर जिले में कोल्ड-वेव की चेतावनी जारी
9वीं कक्षा के छात्र ने लगाई फांसी : परिजनों के डांटने पर उठाया आत्महत्या का कदम, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर भड़कीं मायावती, बोलीं-हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हिंसा गंभीर चिंता का विषय
कांग्रेस का हल्ला-बोल, नई परिभाषा में अरावली का संरक्षण संभव नहीं
जान्हवी कपूर बनीं ‘न्यू बैलेंस’ की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर, ग्लोबल फैशन और फिटनेस में भारत की मजबूत मौजूदगी
सुशासन दिवस : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, सुशासन को बताया सतत प्रक्रिया