विजय हजारे ट्रॉफी : बिहार और अरुणाचल मैच में लगी रिकार्डों की झड़ी, बिहार ने बनाया सबसे ज्यादा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कप्तान गनी ने ठोका सबसे तेज शतक
वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा शतकवीर
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार ने अरुणाचल के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया। कप्तान सकीबुल गनी ने 32 गेंदों में लिस्ट ए का सबसे तेज शतक जड़ा, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में शतक लगाकर इतिहास रचा। बिहार ने 574/6 रन बनाकर लिस्ट ए का सर्वोच्च टीम स्कोर दर्ज किया।
नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन बिहार और अरुणाचल के मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। पहले वैभव सूर्यवंशी का तूफान चला। 36 गेंदों में शतक के साथ लिस्ट ए के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जो कुछ ही देर बाद तीसरा भी हो गया और फिर चौथे पर खिसक गया। बिहार के कप्तान सकीबुल गनी वो कर दिखाया, जो वैभव सूर्यवंशी नहीं कर पाए। 26 साल के सकीबुल गनी ने मात्र 32 गेंदों पर शतक ठोक लिस्ट ए का सबसे तेज शतक जड़ दिया। इसके साथ ही बिहार ने वनडे मैच में वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी। बिहार ने 6 विकेट पर 574 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो लिस्ट ए क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड है।
गनी ने लिस्ट ए में ठोका सबसे तेज शतक :
बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा। सिर्फ 40 गेंद में 128 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। इस दौरान 10 चौके और 12 छक्के जड़े। यह लिस्ट ए में किसी भारतीय का अब तक का सबसे तेज शतक है।
एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स :
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफानी पारी में 15 छक्के जड़े। ये विजय हजारे ट्रॉफी की किसी एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़े गए सबसे ज्यादा सिक्स की बराबरी है। इससे पहले 2022-23 सीजन में नारायण जगदीशन ने भी 15 छक्के जड़े थे।
लिस्ट ए में शतक जड़ने वाले सबसे युवा वैभव सूर्यवंशी :
वैभव सूर्यवंशी लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 वर्ष 272 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जहूर इलाही के नाम था जिन्होंने 15 वर्ष 209 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन :
वैभव सूर्यवंशी ने महज 84 गेंदों में 190 रन की पारी खेली। उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के जड़े। वैभव ने सिर्फ 36 गेंद में अपना शतक पूरा किया। जो उस वक्त अनमोलप्रीत के बाद लिस्ट ए में किसी भी भारतीय का दूसरा सबसे तेज शतक था। लेकिन आज ही उसी मैच में बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने सिर्फ 32 गेंद में शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया।
बिहार ने बनाए 574/6 रनों का सर्वोच्च स्कोर :
इस मैच में बिहार ने 574 रन का स्कोर खड़ा किया। ये लिस्ट ए में किसी पारी में अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल है। इससे पहले 2022 में तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश के ही खिलाफ 506 रन बनाए थे। उससे पहले 2022 में ही इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन बनाए थे।

Comment List