रणजी के रण में पिछड़े : टी-20 में खुद लुटिया डुबोई, अब वही सपोर्ट स्टाफ 2 दिनों के भीतर पिलाएगा वनडे की घुट्टी

दस सदस्यों का सपोर्ट स्टाफ 

रणजी के रण में पिछड़े : टी-20 में खुद लुटिया डुबोई, अब वही सपोर्ट स्टाफ 2 दिनों के भीतर पिलाएगा वनडे की घुट्टी

आरसीए एडहॉक कमेटी ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 36 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है। टूर्नामेंट से पहले केवल दो दिन का तैयारी कैंप रखा गया है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं। सपोर्ट स्टाफ में बदलाव नहीं किया गया है। टीम रविवार को अहमदाबाद रवाना होगी।

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के लिए 36 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। हैरानी की बात यह है कि टूर्नामेंट से पहले इन खिलाड़ियों का तैयारी कैंप महज दो दिन का ही रखा गया है, जबकि टीम रविवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएगी। आरसीए की सीनियर चयन समिति और टीम के सपोर्ट स्टाफ के बीच लंबे समय से आपसी तालमेल की कमी की चर्चा रही है, जिसका खामियाजा राजस्थान टीम को रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भुगतना पड़ा। रणजी ट्रॉफी में राजस्थान अपने पांच मुकाबले खेलकर आठ टीमों के ग्रुप में फिलहाल चौथे स्थान पर है।

वहीं, सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में टीम ने शानदार शुरूआत करते हुए अपने शुरूआती छह मैच जीतकर सबको प्रभावित किया। लेकिन अंतिम ग्रुप मैच में सपोर्ट स्टाफ द्वारा अचानक विजयी संयोजन में बदलाव और बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ टीम पर भारी पड़ गई। इस एक हार ने टीम का मनोबल ऐसा तोड़ा कि सुपर लीग चरण में राजस्थान अपने तीनों मुकाबले हार गया। चर्चा थी कि विजय हजारे ट्रॉफी से पहले सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया जाएगा, लेकिन अब वही सपोर्ट स्टाफ, जिसकी रणनीतियों पर सवाल उठते रहे हैं, सिर्फ दो दिन के कैंप में 36 खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट के लिए तैयार करेगा। कैंप में देरी को लेकर भी एडहॉक कमेटी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कैंप के लिए चयनित खिलाड़ी :

अजयराज सिंह (अजमेर), मिलिन्द पाटीदार (बांसवाड़ा), दीपक कड़वासरा (बाड़मेर), आकाश सिंह (भरतपुर), यश कोठारी (भीलवाड़ा), निलेश पुरोहित (बीकानेर), हेमन्त कुमार (चूरू), राहुल चाहर और राहुल खण्डेलवाल (धौलपुर), दानिश भाम्बू (हनुमानगढ़), करण लाम्बा, अनिकेत चौधरी, अशोक शर्मा, मानेन्द्र सिंह, रामनिवास गोलाड़ा (जयपुर), सलमान खान (झालावाड़), अमन सिंह शेखावत (झुंझुनूं), गणेश सुथार (जोधपुर), महिपाल लोमरोर, राममोहन चौहान, गणपत शर्मा, महेन्द्र मेहला, मोहित चांगरा (नागौर), निलेश टांक (प्रतापगढ़), दीपक हूडा (प्रोफेशनल), आदित्य सिंह राठड़, रामेश्वर गायरी (राजसमन्द), कमलेश पटेल, मुकुल चौधरी (सीकर), मानव सुथार, सुमित गोदारा, शिवा चौहान, अजय सिंह कूकना (गंगानगर), खलील अहमद (टोंक), समर्पित जोशी, विश्वजीत सिंह भाटी (उदयपुर)।

Read More अंडर-17 फुटबॉल लीग : ब्रदर्स यूनाइटेड ने जीता खिताब, एलीट फुटबॉल क्लब की टीम रही उपविजेता 

दस सदस्यों का सपोर्ट स्टाफ :

Read More आईपीएल-2026 का मिनी ऑक्शन होगा अबू धाबी में : 10 टीमों के पास 237.55 करोड़, 77 स्लॉट ही खाली

राजस्थान टीम के साथ दस सदस्यों का सपोर्ट स्टाफ है। इसमें अंशु जैन (हैड कोच), निखिल डोरू (बैटिंग कोच), अनूप दवे (बॉलिंग कोच), पुनीत यादव (कोच), मगन सिंह (फिजियो), सुनील श्योरान (ट्रेनर), रामबाबू ढाका (मसाजर), कमल पवार (साइड आर्मर) और नरेश शर्मा (मैनेजर) शामिल हैं। 

Read More संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान ने दमन-दीव को 6-0 से रौंदा, गुजरात भी जीती

Post Comment

Comment List

Latest News

अरावली विवाद पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, कहा-  यह सुप्रीम कोर्ट का विषय, सरकार अरावली से नहीं करना चाहती छेड़छाड़ अरावली विवाद पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, कहा- यह सुप्रीम कोर्ट का विषय, सरकार अरावली से नहीं करना चाहती छेड़छाड़
मदन राठौड़ ने अरावली पहाड़ियों से जुड़े विवाद पर स्पष्ट रुख रखते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का विषय...
शांति विधेयक में जल्दी परमाणु दायित्व पर अमेरिकी दबाव का परिणाम : यह वास्तव में ट्रम्प विधेयक, जयराम रमेश ने कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा पर विदेशी हितों को प्राथमिकता दे रही सरकार
अपने नाम में अंतर्राष्ट्रीय या वैश्विक शब्द का प्रयोग नहीं कर सकेंगे स्कूल : महाराष्ट्र सरकार ने लगाई रोक, शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित करना इसका उद्देश्य
नकबजनी की वारदातों के खुलासे में बड़ी सफलता : रात्री के समय बंद मकानों में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर विक्रम मीना गिरफ्तार, चोरी का माल व नकब बरामद
विशेष ट्रेन का संचालन : यात्रियों को होगी सुविधा, 19 कोच होंगे
अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी : जयपुर में कवि सम्मेलन, बिरला ऑडिटोरियम में जुटेंगे देश के विख्यात कवि
दिल्ली में खतरनाक स्तर पर एक्यूआई : ग्रैप-4 लागू, एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति का संकेत