दूसरा टी-20 : भारतीय महिलाओं ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी शिकस्त, शेफाली वर्मा रही प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका की खराब शुरूआत
शेफाली वर्मा के नाबाद 69 रन की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। पहले भारत ने श्रीलंका को 128 रन पर रोका, फिर 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
विशाखापत्तनम। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (अविजित 69 रन, 34 गेंद, 11 चौके व एक छक्का) के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन के स्कोर पर रोका। जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। वहीं, ऋचा घोष एक रन बनाकर नाबाद रहीं।
जेमिमा-शेफाली ने जोड़े 58 रन :
भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरूआत की, लेकिन ये साझेदारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। कविन्डी ने मंधाना को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। स्मृति ने 11 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा ने शानदार साझेदारी की। जेमिमा और शेफाली ने आक्रामक बल्लेबाजी की जिससे भारत का स्कोर आठवें ओवर में ही 80 रन के पार पहुंच गया। काव्या काविंडी ने जेमिमा रोड्रिग्स को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। जेमिमा ने 15 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रनों का योगदान दिया। जेमिमा और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े।
श्रीलंका की खराब शुरूआत :
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत को एक बार फिर क्रांति गौड़ ने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। क्रांति ने विष्मी गुणारत्ने को आउट किया जो एक रन बनाकर पवेलियन लौटीं। श्रीलंका ने फिर 38 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया। स्नेह राणा ने कप्तान चमारी अट्टापट्टू को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 24 गेंदों पर तीन चौका और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाए।

Comment List