विजय हजारे ट्रॉफी : जयपुर में होंगे चार मुकाबले, रोहित पर रहेंगी सभी की निगाहें, मुंबई का सामना सिक्किम से

अर्जुन गेट से आ सकेंगे दर्शक 

विजय हजारे ट्रॉफी : जयपुर में होंगे चार मुकाबले, रोहित पर रहेंगी सभी की निगाहें, मुंबई का सामना सिक्किम से

विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबलों की मेजबानी जयपुर कर रहा है। एसएमएस स्टेडियम में मुंबई-सिक्किम मैच में रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेलेंगे। उन्होंने टीम के साथ अभ्यास किया। रोहित आठ साल बाद टूर्नामेंट में लौटे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और दर्शकों के लिए सीमित पवेलियन खोले जाएंगे।

जयपुर। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप-सी के मुकाबलों की मेजबानी जयपुर कर रहा है। शहर में चार मैच खेले जाएंगे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मुंबई और सिक्किम के मुकाबले की है, जहां भारतीय टीम के दिग्गज वनडे बल्लेबाज रोहित शर्मा मुंबई की ओर से मैदान पर उतरेंगे।

शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में जयपुर पहुंची मुंबई टीम में रोहित शर्मा शुरूआती दो मुकाबलों में खेलेंगे। मंगलवार को रोहित ने आरसीए क्रिकेट एकेडमी में टीम के साथ नेट अभ्यास किया। इसके बाद एसएमएस स्टेडियम के मुख्य मैदान पर फील्डिंग अभ्यास भी किया। अभ्यास सत्र के दौरान अन्य टीमों के खिलाड़ी भी मैदान पर मौजूद रहे।

प्रशंसकों को प्रैक्टिस सत्र से रखा दूर :

अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक आरसीए एकेडमी के बाहर जमा हो गए थे, हालांकि सुरक्षा कारणों से प्रशंसकों को अभ्यास स्थल से दूर रखा गया। एकेडमी परिसर के चारों ओर पर्दे भी लगाए गए थे। अभ्यास समाप्त होने के बाद जब रोहित शर्मा मैदान से बाहर लौट रहे थे, तब कड़ी सुरक्षा के बावजूद कुछ प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। फोटो और सेल्फी लेने की होड़ में एक प्रशंसक द्वारा रोहित का हाथ पकड़ लेने की घटना भी सामने आई।

Read More सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : झारखंड ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में हरियाणा को 69 रन से हरा रचा इतिहास

8 साल बाद विजय हजारे टूर्नामेंट में :

Read More आखिरी टी-20 मुकाबला : भारत को सीरीज जीतने के लिए जीत जरूरी, यादगार दौरे के आखिरी पड़ाव में सूर्या-यानसन पर होंगी नजरें 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं। वह करीब आठ साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इससे पहले रोहित ने 2017-18 सत्र में इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

Read More अंडर-19 एशिया कप : पाकिस्तान ने जीता खिताब, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया 

अर्जुन गेट से आ सकेंगे दर्शक :

स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी को देखते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं राजस्थान खेल परिषद ने दर्शकों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए टोंक रोड छोर स्थित अर्जुन गेट को दर्शकों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। दर्शकों के लिए स्टेडियम के ईस्ट और नॉर्थ पवेलियन ही खुले रहेंगे।

खेले जाएंगे चार मुकाबले :

विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मुकाबले 8 जनवरी तक जयपुर के पांच मैदानों पर खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 28 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दौरान प्रतिदिन चार मैच होंगे। बुधवार को एसएमएस स्टेडियम में मुम्बई का मुकाबला सिक्किम से होगा। वहीं छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच मुकाबला जयपुरिया ग्राउण्ड पर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड का मुकाबला केएल सैनी स्टेडियम और महाराष्ट्र और पंजाब का मुकाबला अनन्तम ग्राउण्ड पर खेला जाएगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

भारत का बड़ा फैसला: चीन, वियतनाम के एक-एक उत्पादों पर लगाया डंपिंग रोधी शुल्क भारत का बड़ा फैसला: चीन, वियतनाम के एक-एक उत्पादों पर लगाया डंपिंग रोधी शुल्क
घरेलू उद्योगों को बचाने हेतु भारत ने वियतनाम के मास्टरबैच और चीन की रेफ्रिजरेंट गैस पर भारी डंपिंग रोधी शुल्क...
लक्सर फ्लाईओवर गोलीबारी मामला: घायल विनय त्यागी के परिजनों ने एम्स एवं पुलिस प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप, जानें पूरा मामला
पंचायत मुख्यालय पर शोपीस बने जनसुविधाघर
Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 600 रुपए महंगी, सोना स्थिर 
बांग्लादेश हिंसा के बीच 17 साल बाद तारिक रहमान की वतन वापसी, BNP के बड़े नेताओं ने किया स्वागत, जानें क्या है वतन वापसी के मायने?
600 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’ : रणवीर सिंह की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 20वें दिन भी हुई डबल डिजिट में कमाई
जल संसाधन विभाग की बजट घोषणाओं पर अमल, अजमेर व कोलायत–फलौदी में नहरों के मरम्मत कार्यों को मिली 52 करोड़ से अधिक की स्वीकृति